टाउन फीडर में सात घंटे तक कटी रही बिजली, उपभोक्ता हलकान
टाउन फीडर में सोमवार को सात घंटे तक बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप रही. जिसके कारण उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
लगभग एक सर्किल किलोमीटर में हटाया गया नंगा तार, लगाया गया कवर्ड वायर
मुंगेर. टाउन फीडर में सोमवार को सात घंटे तक बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप रही. जिसके कारण उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जबकि जेनरेटर के सहारे व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को काम-काज हुआ. शाम 5:30 बजे के बाद जब टाउन फीडर में बिजली आपूर्ति बहाल हुई तो व्यवसायी और इस फीडर से जुड़े उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली.विद्युत विभाग की ओर से पूर्व सूचना के अनुसार सोमवार की सुबह मेंटनेंस कार्य को लेकर टाउन फीडर की बिजली सुबह 10 बजे काट दी गयी. जिसके बाद टाउन फीडर के अलग-अलग क्षेत्रों में नंगा तार को हटा कर उसके जगह कवर्ड वायर लगाने का काम शुरू हुआ. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार एक सर्किट किलोमीटर में कवर्ड वायर लगाने का काम किया गया. इधर सुबह से टाउन फीडर की बिजली कटने के साथ ही लोगों की परेशानी भी शुरू हो गयी. इस फीडर से जुड़े कुछ उपभोक्ताओं ने बताया कि ठंड के समय से ही टाउन फीडर में मेंटनेंस का काम चल रहा है. जबकि पिछले 15-20 दिन पूर्व में चार-पांच दिनों तक घंटों-घंटों बिजली काट कर मेंटनेंस का कार्य किया गया. उस समय कहा गया था कि गर्मी में पावर कट की समस्या से निजात दिलाने के लिए मेंटनेंस का काम हो रहा है. लेकिन मुंगेर में हमेशा मेंटनेंस काम ही चलता रहता है. जिसके कारण मोबाइल चार्ज तक करने में परेशानी उत्पन्न हो जाती है. इधर व्यवसासियों की मानें तो ईद को लेकर बाजार में खरीदारों की भीड़ है. गर्मी का दौर भी शुरू हो गया है. प्रतिष्ठान के अंदर पंखा व एसी चलाने और रोशनी के लिए जेनरेटर का सहारा लिया गया. ताकि उपभोक्ताओं को परेशानी नहीं हो. इधर विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल मुंगेर के सहायक विद्युत अभियंता राकेश रंजन ने बताया कि बिजली कटने की सूचना पूर्व में ही अखबारों के माध्यम से उपभोक्ताओं को दे दी गयी थी. निर्धारित समय के अंदर इस फीडर के एक सर्किट किलोमीटर में लगभग नंगा तार को कवर्ड वायर में तब्दील किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
