महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए शिक्षित होना जरूरी : पूजा गुप्ता

महिलाएं न केवल परिवार की देखभाल करती हैं, बल्कि समाज और देश के विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं.

By AMIT JHA | August 29, 2025 7:33 PM

मुंगेर. महिलाएं न केवल परिवार की देखभाल करती हैं, बल्कि समाज और देश के विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं. ऐसे में महिलाओं को सशक्त बनाने और उनके अधिकारों की रक्षा करने से ही देश के विकास में मदद मिल सकती है. इसके लिए उन्हें शिक्षित होना अत्यंत आवश्यक है. ये बातें सरस्वती विद्या मंदिर में भारती शिक्षा समिति एवं शिशु शिक्षा प्रबंध समिति, बिहार द्वारा आयोजित विभाग स्तरीय सप्तशक्ति संगम कार्यशाला में पूजा गुप्ता ने कही. कार्यक्रम का शुभारंभ मातृभारती की अध्यक्ष पूजा गुप्ता, गयाजी विभाग के विभाग प्रमुख उमाशंकर पोद्दार, मुंगेर विभाग प्रमुख वीरेन्द्र कुमार, क्षेत्र संयोजिका डॉ. पूजा, बालिका खंड की प्रभारी प्रधानाचार्या राखी कुमारी, जिला संयोजिका किरण कुमारी ने संयुक्त रूप से भारत माता की तस्वीर पर पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्वलित कर किया. क्षेत्रीय संयोजिका ने कहा कि महिलाएं घर के प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं और परिवार के सदस्यों के लिए स्वस्थ वातावरण बनाने में मदद करती है. वे बच्चों के शारीरिक, मानसिक और भावात्मक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं और उन्हें जीवन के मूल्यों और नैतिकता की शिक्षा देती है. प्रांत प्रभारी ने कहा की स्त्री की शक्ति सौम्य, सूक्ष्म, प्रभावकारी एवं परिणामकारी होती है. सप्तशक्ति संगम कार्यशाला मातृ जागरण कार्यक्रम है. इसके तहत 800 प्रशिक्षु एवं 10 हजार कार्यकर्ता के निर्माण का लक्ष्य है. बालिका खंड की प्रभारी प्रधानाचार्या ने कहा कि माताओं में वाणी, स्मृति, मेधा, धैर्य, क्षमा आदि के गुण विद्यमान होते हैं. कार्यक्रम के दौरान आचार्या प्रेमा सिन्हा को मातृ-सम्मान से सम्मानित किया गया. वहीं अनुभव कथन सुनीला कुमारी एवं पूनम कांति द्वारा किया गया. मौके पर विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष अमरनाथ केशरी, कोषाध्यक्ष इन्द्रदेव प्रसाद, उपप्रधानाचार्य अमन कुमार सिंह, प्राथमिक खंड की प्रभारी प्रधानाचार्या सुजीता कुमारी आदि मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है