वॉलीबॉल के फाइनल में डुमरिया ने थेवाई को किया पराजित

नगर पंचायत असरगंज स्थित रामानंद व परसीराम इंटर स्तरीय विद्यालय रहमतपुर के खेल मैदान पर सोमवार को मीना देवी फाउंडेशन के बैनर तले दो दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया

By ANAND KUMAR | January 5, 2026 8:02 PM

दो दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन, विभिन्न जिलों की 14 टीमों ने लिया हिस्सा

असरगंज.

नगर पंचायत असरगंज स्थित रामानंद व परसीराम इंटर स्तरीय विद्यालय रहमतपुर के खेल मैदान पर सोमवार को मीना देवी फाउंडेशन के बैनर तले दो दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया. मैच के मुख्य अतिथि एसडीओ राकेश कुमार व राजस्व अधिकारी फैसल रहमान थे. जिन्होंने विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को शील्ड देकर सम्मानित किया.

टूर्नामेंट का फाइनल मैच खगड़िया जिले के डुमरिया व मुंगेर के संग्रामपुर प्रखंड के थेवाई गांव की टीम के बीच खेला गया. मैच काफी रोमांचक रहा. इस मुकाबले में डुमरिया की टीम ने 3-0 से थेवाई की टीम को पराजित कर दिया और फाइनल मैच को जीत लिया. इस दौरान खेलप्रेमियों ने तालियों की गड़गड़ाहट से खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते रहे. मौके पर विजेता डुमरिया टीम के कप्तान सुधाकर राय को एसडीओ एवं उपविजेता टीम के कप्तान अभिषेक आनंद को राजस्व अधिकारी ने शील्ड व मेडल देकर सम्मानित किया. जबकि तृतीय स्थान पर रहे रणग्राम टीम के कप्तान रितेश कुमार को वार्ड पार्षद देवेंद्र कुमार द्वारा सम्मानित किया गया. एसडीओ ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धनकरते हुए कहा कि खेल के क्षेत्र में असीम संभावना है. खेल के क्षेत्र में भी युवा अपना भविष्य संवार सकते हैं. मैच में अंपायर की भूमिका सुमित कुमार, आंखों देखा हाल सागर कुमार सुना रहे थे. टूर्नामेंट को सफल बनाने में प्रियांशु कुमार, उदयकांत सिंह, रवीश कुमार, राहुल कुमार ने सक्रिय भूमिका निभाई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है