पुरुष वर्ग में डीएसएम झाझा व महिला वर्ग में जेआरआर कॉलेज टीम विजेता
मुंगेर विश्वविद्यालय के खेल कैलेंडर 2025-2026 के अनुसार आरडी एंड डीजे कॉलेज के बॉयज कॉमन रूम में आयोजित दो दिवसीय इंटर कॉलेज बैडमिंटन टूर्नामेंट का शनिवार को समापन हो गया
आरडी एंड डीजे कॉलेज में दो दिवसीय इंटर कॉलेज बैडमिंटन टूर्नामेंट का समापन मुंगेर मुंगेर विश्वविद्यालय के खेल कैलेंडर 2025-2026 के अनुसार आरडी एंड डीजे कॉलेज के बॉयज कॉमन रूम में आयोजित दो दिवसीय इंटर कॉलेज बैडमिंटन टूर्नामेंट का शनिवार को समापन हो गया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में कुलपति प्रो डॉ संजय कुमार, विशिष्ट अतिथि डीएसडब्ल्यू प्रो डॉ महेश्वर मिश्रा, कुलसचिव डॉ घनश्याम राय, आरडी एंड डीजे कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो बिजेंद्र कुमार, डीएसएम कॉलेज झाझा के प्राचार्य डॉ अजफर शम्शी, क्रीड़ा सचिव डॉ संजय मांझी, डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ अंशु राय और डॉ प्रियरंजन तिवारी थे. आरडी एंड डीजे कॉलेज के क्रीडा सचिव मुनींद्र कुमार सिंह ने बताया कि इस टूर्नामेंट में कुल 10 टीमों ने प्रतिभाग किया. जिसमें महिला की चार टीम व पुरुष के छह टीम शामिल हैं. पुरुष वर्ग में इंटर कॉलेज बैडमिंटन टूर्नामेंट का विजेता डीएसएम कॉलेज झाझा रहा. जबकि उपविजेता आरडी एंड डीजे कॉलेज रहा. महिला वर्ग में इंटर कॉलेज बैडमिंटन टूर्नामेंट का विजेता जेआरएस कॉलेज रहा. जबकि उपविजेता आरडी एंड डीजे कॉलेज रहा. कुलपति ने टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए कॉलेज को बधाई दी. साथ ही कहा कि विश्वविद्यालय में खेल गतिविधियों में संवर्धन हुआ है. कॉलेज के प्राचार्य ने कहा कि कॉलेज के क्रीडा परिषद के सभी सदस्यों की पारदर्शी और ऐतिहासिक आयोजन इसके लियेे बधाई के पात्र हैं. डीएसडब्ल्यू ने टूर्नामेंट में छात्रों की सहभागिता में संवर्धन के लिए प्रेरित किया. कुलसचिव ने कहा कि अगले वर्ष से सभी कॉलेजों को टूर्नामेंट में प्रतिभाग करना अनिवार्य होगा. इसके लिए मुंगेर विश्वविद्यालय प्रभावी ढंग से प्रयासरत रहेगा. सभी विजेता प्रतिभागियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया एवं चैंपियनशिप शील्ड भी प्रदान किया गया. इस टूर्नामेंट के के रेफरी मुंगेर बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव बिरेंद्र भारती, गौरव कुमार, अनमोल वर्मा को भी सम्मानित किया गया. वहीं विश्वविद्यालय के लिये पुरुष बैडमिंटन टीम और महिला बैडमिंटन टीम के चयनित खिलाड़ियों की सूची कल जारी की जाएगी. मौके पर सौरव कुमार, राजीव रंजन, प्रशांत कुमार, अकांश, आलोक, विकास डॉ संजय कुमार, डॉ कलाल बाखला, डॉ शाहिद राजा जमाल, डॉ अनीश अहमद, डॉ प्रभाकर पोद्दार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
