एनडीए के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे हम सेकुलर कार्यकर्ता

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेकुलर) के जिला कार्यकारिणी की बैठक सोमवार को जुबली बेल समीप हुआ. जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मुकेश मांझी ने की.

By AMIT JHA | April 28, 2025 8:26 PM

जमालपुर. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेकुलर) के जिला कार्यकारिणी की बैठक सोमवार को जुबली बेल समीप हुआ. जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मुकेश मांझी ने की. मुख्य अतिथि पार्टी के जिला प्रभारी चुन्नू शर्मा तथा विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय सचिव निलेश कुमार थे. जिला प्रभारी कहा कि जिले में पार्टी मजबूत है, इसे और अधिक मजबूत करना है. हमारी पार्टी गरीबों वंचितों के लिए कार्य करती है और सभी जाति धर्म को साथ लेकर चलती है. राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि कार्यकारिणी की बैठक में जिला से लेकर पंचायत स्तर के प्रतिनिधि उपस्थित हैं. एनडीए के नेतृत्व में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा. इसके लिए हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेकुलर के कार्यकर्ता जुट गये हैं. उन्होंने कहा कि एनडीए के नेतृत्व में जिले के तीनों विधानसभा सीट पर एनडीए के प्रत्याशी की जीत होगी और बिहार में एनडीए गठबंधन की सरकार बनेगी, क्योंकि विपक्ष के पास एनडीए के गठबंधन का प्रतिद्वंदी नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतवर्ष विश्व गुरु बनने जा रहा है. आज पड़ोसी देश पाकिस्तान अलग-अलग पर चुका है और प्रधानमंत्री को लोग विश्वास पात्र समझते हैं. इससे पहले पहलगाम की घटना में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गयी. साथ ही 2 मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की गयी. मौके पर मो. नुरुल्लाह, उमाकांत मंडल, सुधाकर कुमार, शबनम मांझी, कन्हैया राम, मृणाल कांति, अनवर हुसैन, राजेश पासवान, दिलीप कुमार, सुमन कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है