चैंबर ने अपने सांसद के समक्ष रखा खास महाल समस्या से निजात दिलाने की मांग

मुंगेर चैंबर ऑफ कॉमर्स ने जैन धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को एक ज्ञापन सौंपा.

By Prabhat Khabar News Desk | February 23, 2025 7:51 PM

मुंगेर. मुंगेर चैंबर ऑफ कॉमर्स ने जैन धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को एक ज्ञापन सौंपा. इसमें मुंगेर के विकास से संबंधित तीन बिंदुओं के निदान की मांग की. सांसद ने चैंबर सदस्यों को आश्वस्त किया कि हर समस्या का समाधान होगा और मुंगेर के शेष बचे विकास कार्य को शीघ्र ही पूरा किया जायेगा. चैंबर सचिव संतोष अग्रवाल और उपाध्यक्ष रविशंकर प्रसाद ने केंद्रीय मंत्री सह सांसद को सौंपे ज्ञापन में कहा कि मुंगेर में पर्यटन क्षेत्र में विकास की अपार संभावनाएं है. जिसे बताने की जरूरत नहीं है. क्योंकि आप एक-एक संभावनाओं को जानते है. इसलिए पर्यटन के माध्यम से बिहार के विकास को लेकर अन्य स्थानों और जिले की सूची में मुंगेर जिले को सर्वोच्च स्थान पर रखा जाये. चैंबर ने कहा कि वर्तमान समय में खासमहाल की समस्या से सबसे अधिक व्यवसायी परेशान है. इस कारण वर्तमान समय में दवा व्यवसायियों को लाइसेंस निर्गत नहीं किया जा रहा है. चैंबर ने कहा कि बिहार के अन्य जिलों की तरह मुंगेर के नागरिक और व्यवसायिक खासमहाल की भू-संपत्ति से जुड़ी तकनीकी समस्याओं से परेशान है. इससे संबंधित दस्तावेज को बैंक लोन के लिए गारंटी के रूप में स्वीकार नहीं कर रही है. जिसके चलते हम सभी व्यवसायी बैंक द्वारा वित्तीय सहायता प्राप्त कर विकास करने की सुविधा से वंचित है. इसलिए खासमहाल समस्या से निजात दिलाने की दिशा में ठोस पहल की जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है