बाइक लगाने के विवाद में की सीआरपीएफ जवान की पिटाई
कंधा हुआ फ्रैक्चर
प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर खड़गपुर थाना क्षेत्र के अंबेडकर चौक पर गुरुवार को बाइक लगाने को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक ने सीआरपीएफ जवान की जमकर पिटाई कर दी. इससे जवान का दाहिना कंधा फ्रैक्चर हो गया और उसे इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि बड़की हथिया गांव निवासी स्व विपिन साह का पुत्र सीआरपीएफ जवान मुरारी कुमार छुट्टी पर घर आ रहा था. उसे रिसीव करने के लिए उसका छोटा भाई बाइक से अंबेडकर चौक पहुंचा और वहीं एक दुकान के सामने अपनी बाइक लगा दी. सीआरपीएफ जवान मुरारी कुमार बस से उतरने के बाद कुछ सामान की खरीदारी कर रहा था. तभी एक स्थानीय व्यक्ति ने उसके छोटे भाई को बाइक हटाने के लिए कहा. उसके छोटे भाई ने कहा कि भाई मेरा बड़ा भाई आ रहा है, मैं उनके आते ही बाइक को हटा लूंगा. इतने में वह व्यक्ति उसके छोटे भाई को गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगा. हो-हल्ला सुनकर जब सीआरपीएफ जवान मुरारी कुमार वहां आया तो उसने पूछा कि मेरे भाई को क्यों मार रहे हो तो उक्त व्यक्ति ने उसके साथ भी मारपीट करना शुरू कर दिया. स्थानीय व्यक्ति के साथ-साथ कुछ और असामाजिक तत्वों ने भी सीआरपीएफ जवान के साथ मारपीट की. इससे उसका दाहिना कंधा फ्रैक्चर हो गया. घायल जवान को इलाज के लिए सीएचसी खड़गपुर में भर्ती कराया गया. जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
