बिहुला-विषहरी पूजा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
जिले के विभिन्न स्थानों पर सोमवार को भी भक्ति-भाव के साथ बिहुला-विषहरी की पूजा-अर्चना की गयी
मुंगेर.
जिले के विभिन्न स्थानों पर सोमवार को भी भक्ति-भाव के साथ बिहुला-विषहरी की पूजा-अर्चना की गयी. वैसे तो रविवार को ही माता विषहरी की प्राण-प्रतिष्ठा के उपरांत मंदिरों में माता विषहरी के दर्शन को लेकर श्रद्धालुआं की भीड़ उमड़ने लगी थी. वहीं देर रात विधिवत पूजा-अर्चना के बाद बिहुला और लखेंद्र का विवाह संपन्न कराया गया. जबकि रविवार की देर रात्रि लखेंद्र को नागिन ने डंस लिया. सोमवार को विभिन्न विषहरी मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. श्रद्धालुओं ने माता विषहरी का दर्शन कर अपने परिवार के सलामती की मन्नतें मांगी. वहीं देर शाम तक शहर करे मनसरी तल्ले, बड़ी बाजार, घोषीटोला, गुलजार पोखर, माधोपुर, रायसर सहित विभिन्न स्थानों पर बिहुला विषहरी पूजा समिति द्वारा आयोजित मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. इधर बड़ी बाजार स्थित श्री श्री 108 बिहुला विषहरी पूजा समिति द्वारा माता विषहरी को हलुआ का भोग लगाया गया तथा श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण भी किया गया. शाम होते ही मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी. लोग अपने पूरे परिवार के साथ मेले में जहां प्रतिमाओं का दर्शन कर काफी आकर्षित हो रहे थे. वहीं प्रतिमाओं के माध्यम से प्रस्तुत झांकियों को देख कर काफी उत्साहित हो रहे थे. बड़ी बाजार पूजा पंडाल में इस बार सेना के शौर्य के रूप में ऑपरेशन सिंदूर की कई झांकियां प्रस्तुत की गयी है. जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है. इधर मेले में पहुंचे लोगों ने जमकर झूले, ब्रेक डांस सहित अन्य मनोरजंन के साधनों का आनंद लिया. वहीं लोगों ने मेले में लगाये गये स्टॉलों पर चाट, छोले, गोलगप्पे का जमकर लुफ्त उठाया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
