बाइक सवार अपराधियों ने युवक को मारी गोली, सदर अस्पताल में चल रहा इलाज

मुंगेर-जमालपुर मुख्य मार्ग जेआरएस कॉलेज के समीप शुक्रवार की देर शाम मोटर साइकिल सवार अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी, जिसमें वह घायल हो गया.

By BIRENDRA KUMAR SING | March 28, 2025 9:16 PM

मुंगेर. मुंगेर-जमालपुर मुख्य मार्ग जेआरएस कॉलेज के समीप शुक्रवार की देर शाम मोटर साइकिल सवार अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी, जिसमें वह घायल हो गया. जिसकी पहचान कासिम बाजार थाना क्षेत्र के नौलक्खा निवासी पन्ना लाल यादव के 17 वर्षीय पुत्र पीयूष कुमार के रूप में हुई. जिसे इलाज के लिए परिजनों ने स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. बताया जाता है कि पीयूष कुमार प्रतिदिन की तरह घर से टहलने के लिए निकला. जब वह जेआरएस कॉलेज के समीप पहुंचा कि तभी उसके पास एक मोटर साइकिल आकर रुकी और मोटर साइकिल पर बैठा एक अपराधी ने उस पर गोली चला दी. गोली युवक के दाहिनी तरफ पेट में लगी और बायी तरफ से निकल गयी. घायल ने बताया कि वह सफियाबाद गोदाम में मजदूरी का काम करता है. नौलक्खा का सन्नी कुमार उसे मजदूरी करने से रोकता है और रंगदारी की मांग करता है. जिसके कारण उससे विवाद हुआ था. सन्नी सहित दो अन्य लोगों ने मिलकर उसे गोली मारी है. इधर सूत्रों की माने तो घायल पीयूष भी गोलीबारी के आरोप में जेल जा चुका था. इसी विवाद में पीयूष को गोली मारने की बात कही जा रही है. वैसे पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. कासिम बाजार थानाध्यक्ष रूबीकांत कश्यप ने बताया कि एक युवक को गोली लगने की सूचना मिली. जो अस्पताल में भर्ती है. घायल के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है