एलएलबी सेमेस्टर-1 की पहली मेरिट लिस्ट की काउंसलिंग शुरू

एलएलबी सेमेस्टर-1 की पहली मेरिट लिस्ट की काउंसलिंग शुरू

By AMIT JHA | August 26, 2025 12:22 AM

मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय के एकमात्र विधि संस्थान में सत्र 2025-28 के लिए एलएलबी सेमेस्टर-1 में नामांकन के लिए प्रथम मेरिट लिस्ट की काउंसलिंग प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गयी. पहले दिन कुल 8 छात्रों में से 3 छात्रों की काउंसलिंग की गई. जिन्होंने नामांकन कराया. कॉलेज के प्राचार्य राजेश मिश्रा ने बताया कि काउंसलिंग के पहले दिन कुल 8 छात्र उपस्थित थे. जिसमें से मात्र तीन छात्रों के पास ही संपूर्ण दस्तावेज थे. जिनकी काउंसलिंग कराई गई. वहीं काउंसलिंग के बाद इन तीन छात्रों का नामांकन हो गया. जबकि शेष 5 छात्रों ने दस्तावेज उपलब्ध कराने के लिए समय मांगा. मालूम हो कि एलएलबी सेमेस्टर-1 में नामांकन के लिए एमयू द्वारा प्रथम मेरिट लिस्ट जारी कर दी गयी है. कुल 170 विद्यार्थियों का चयन किया गया है. जिनकी काउंसलिंग की प्रक्रिया 25 अगस्त से आरंभ की गयी है. इसमें पहले मैरिट लिस्ट में चयनित विद्यार्थियों को 30 अगस्त तक काउंसलिंग में भाग लेकर नामांकन का समय दिया गया है. पहले मैरिट लिस्ट के लिए विश्वनाथ सिंह विधि संस्थान में सोमवार से काउंसलिंग की प्रक्रिया आरंभ हो गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है