मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन के लिए मंत्रणा

मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन के लिए मंत्रणा

By RANA GAURI SHAN | August 1, 2025 12:31 AM

जमालपुर. चुनाव आयोग के निर्देश पर सघन पुनरीक्षण अभियान का पहला चरण संपन्न हो गया है. शुक्रवार को मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन होगा. जिसको लेकर गुरुवार को गैबी मध्य विद्यालय गौरीपुर में बैठक सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ प्रभात रंजन ने की. उन्होंने बताया कि जमालपुर प्रखंड के शहरी और ग्रामीण इलाकों में 15 नई मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इन मतदान केदो के लिए 15 नए बूथ लेवल ऑफिसर का भी चयन किया गया है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को प्रारूप प्रकाशन होगा. जिसके बाद एक सितंबर तक मतदाताओं से दावा आपत्ति लिया जाएगा. इसके अंतर्गत यदि किसी मतदाता को कोई आपत्ति है तो वह अपने बीएलओ से मिलकर अपना दावा कर सकता है. उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया को बेहतर करने के उद्देश्य से प्रखंड स्तर पर कर हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है. जिसमें से दो हेल्प डेस्क नगर परिषद सीमा के अंतर्गत है तो अन्य दो हेल्पडेस्क ग्रामीण क्षेत्रों में बनाया गया है. मौके पर प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी मनोज कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी विक्रम कुमार, नगर परिषद जमालपुर की नगर प्रबंधक मिली कुमारी, कनीय अभियंता मनीष कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है