जमालपुर मुख्य बाजार में दूसरे शिफ्ट में भी होगी सफाई
जमालपुर में सुबह से अपराह्न 2:00 बजे तक शहर में सफाई के साथ डोर-टू-डोर कूड़े का उठाव किया जाता है
जमालपुर.
जमालपुर में सुबह से अपराह्न 2:00 बजे तक शहर में सफाई के साथ डोर-टू-डोर कूड़े का उठाव किया जाता है. वहीं अब दुर्गा पूजा का त्यौहार नजदीक आ गया है. इसको देखते हुए नगर परिषद प्रबंधन ने दूसरे शिफ्ट में भी शहर के मुख्य बाजार में सफाई करने की व्यवस्था की है. कार्यपालक पदाधिकारी विजयशील गौतम ने सोमवार को रेलवे पुल संख्या 213 की सफाई का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र जमालपुर में पहले शिफ्ट में सफाई का काम तो किया ही जाता है, लेकिन अब त्योहारों के मौसम को देखते हुये दूसरे शिफ्ट में भी शाम के समय सफाई व्यवस्था की जाएगी. इसके तहत सफाई मजदूर की तीन टीम बनाई गई है. जो शहर का भ्रमण करेगी और सफाई करने के साथ कूड़े को डपिंग यार्ड तक पहुंचाया जायेगा. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि जमालपुर शहर में मुख्य बाजार क्षेत्र में दिन के पहले शिफ्ट के अतिरिक्त रात्रि कालीन सफाई की भी व्यवस्था जारी है. जहां देर रात्रि तक सफाई मजदूर मुख्य सड़क की सफाई करते हैं. वहीं शारदीय नवरात्रि, दीपावली तथा छठ पूजा को देखते हुए तीनों शिफ्ट में सफाई की व्यवस्था की जा रही है. दूसरे शिफ्ट में ट्रिपर वाहन लेकर सफाई मजदूर चलेंगे. नगर परिषद क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था अत्यंत ही जर्जर है. ऐसे में नगर परिषद प्रबंधन अपनी ओर से दुर्गा पूजा के पहले शहर के स्ट्रीट लाइट को दुरुस्त करने के लिए प्रयास कर रही है. सिकंदरपुर स्थित रेलवे पुल संख्या 213 की साफ सफाई पर्याप्त है. वहां पानी का जल जमाव नहीं है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
