विज्ञान व गणित के बच्चों को शोध व नवाचार के लिये किया प्रेरित
विज्ञान व गणित के बच्चों को शोध व नवाचार के लिये किया प्रेरित
मुंगेर. सरस्वती शिशु मंदिर, सादीपुर में सोमवार को विभागीय विज्ञान गणित मेला 2025 का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो संजय कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर किया. विशिष्ट अतिथि के रूप में अखिल भारतीय विद्या भारती मंत्री डॉ कमल किशोर सिन्हा, अवकाश प्राप्त निदेशक, राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान पटना डॉ मंजू लाल, जिला निरीक्षक सतीश कुमार सिंह तथा विद्यालय के सचिव सह मुंगेर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो अमर कुमार थे. इसके बाद सामूहिक वंदना किया. प्रधानाचार्य सुरेश प्रसाद वर्मा ने सभी अतिथियों का परिचय एवं अभिनंदन किया. मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में विज्ञान एवं गणित के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को शोध एवं नवाचार के प्रति प्रेरित किया. उन्होंने विद्यालय के वातावरण की सराहना करते हुए इसे अत्यंत आकर्षक और प्रेरणादायी बताया. विशिष्ट अतिथि ने विद्या भारती के उद्देश्य और शिक्षा में भारतीय संस्कृति के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को आत्मविश्वास एवं राष्ट्रभावना के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. डॉ मंजू लाल ने बच्चों को गीत के माध्यम से शुभकामनाएं दीं. कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर भविष्य के राष्ट्रीय निर्माताओं के स्वर्णिम भविष्य निर्माण की दिशा में सतत प्रयत्नशील है. इसके बाद अतिथियों द्वारा विज्ञान एवं गणित प्रदर्शनी में बच्चों द्वारा लगाये गये विभिन्न मॉडलों का अवलोकन किया. मौके पर विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाओं सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
