हर घर तिरंगा अभियान को लेकर पूर्व रेलवे इंटर स्कूल के बच्चों ने निकाली रैली
हर घर तिरंगा अभियान को लेकर पूर्व रेलवे इंटर स्कूल के बच्चों ने निकाली रैली
जमालपुर. जमालपुर स्थित डीजल शेड द्वारा मंगलवार को हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा रैली निकाली गई. जिसका नेतृत्व डीजल शेड के सीनियर डिवीजनल मेकेनिकल इंजीनियर डीजल कृष्ण कुमार दास ने किया. रैली में डीजल शेड के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अतिरिक्त पूर्व रेलवे इंटर महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं, शिक्षक तथा रेलवे सुरक्षा बल के जवान शामिल हुए. नेतृत्वकर्ता ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य युवा पीढ़ी में राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान जगाना, एकता को बढ़ावा देना और देशभक्ति के मूल्यों को बढ़ावा देना है. भारतीय रेल सामाजिक और जन जागरूकता पहलों में निरंतर अग्रणी रहा है और विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से, विशेष रूप से युवाओं के बीच, देशभक्ति, एकता और राष्ट्रीय गौरव का संदेश प्रसारित करता रहा है. उन्होंने कहा कि रैली हर घर तिरंगा अभियान- 2025 का एक अभिन्न अंग थी. जो राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान और गरिमा को बनाए रखने की सामूहिक प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है. तिरंगा यात्रा में शामिल लोगों ने वंदे मातरम और जय हिंद के जय घोष किया. रैली में शामिल लोगों ने हाथों में तख्तियां ले कर डीजल शेड से कैंप रोड, अल्बर्ट रोड, बड़ी पुल, जुबली वेल चौक होते हुए जमालपुर रेलवे स्टेशन पहुंची. जहां स्टेशन प्रबंधक संजय कुमार ने रैली का स्वागत किया. मौके पर सहायक सामग्री प्रबंधन पारण बेसरा सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
