पेड़ को तोड़ते हुए जंप कर नदी में गिरी कार

दशरथपुर-जमालपुर मुख्य सड़क पर दशरथपुर पेट्रोल पंप से 50 मीटर दूर सोमवार की सुबह एक लग्जरी कार सड़क किनारे लगी पेड़ को तोड़ते हुए 20 फीट जंप कर नदी में जा गिरी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 27, 2025 8:55 PM
an image

धरहरा. दशरथपुर-जमालपुर मुख्य सड़क पर दशरथपुर पेट्रोल पंप से 50 मीटर दूर सोमवार की सुबह एक लग्जरी कार सड़क किनारे लगी पेड़ को तोड़ते हुए 20 फीट जंप कर नदी में जा गिरी. हालांकि इसमें वाहन पर सवार लोग घायल हुए अथवा सभी सकुशल हैं, इसकी जानकारी नहीं हो सकी. क्योंकि सभी कार छोड़ कर चले गये थे. जबकि धरहरा थाना पुलिस कार को जब्त कर थाना ले गयी. बताया जाता है कि बीआर05 एजी-1839 नंबर की लग्जरी कार जमालपुर की ओर आ रही थी. जिसपर चार लोग सवार थे. कार काफी रफ्तार में जा आ रही थी. पेट्रोल पंप के आगे पुलिया पार करते ही कार अचानक अनियंत्रित हो गयी व सड़क किनारे लगे पेड़ को तोड़ते हुए 20 फीट जंप कर नीचे नदी में जा गरी. कार इतनी रफ्तार में थी कि अगर नदी में नहीं पलटती तो आगे जा रही ऑटो को अपनी चपेट में ले लेती, जिससे जान-माल की क्षति होती. दुर्घटना में कितने लोग घायल हैं, इसका पता नहीं चल सका. सूचना पर पहुंची धरहरा थाना पुलिस ने जेसीबी मशीन मंगवा कर कार को नदी से बाहर निकलवा कर थाना ले गयी है. धरहरा थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार पाठक ने बताया कि दशरथपुर-जमालपुर मुख्य सड़क पर पेट्रोल पंप के पास एक कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी. कार को पुलिस ने कब्जे में ले रखा है. कार मालिक का पता किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version