आपसी रंजिश में ई-रिक्शा चालक को मारी गोली, हिरासत में पांच लोग से पुलिस कर रही पूछताछ
पुलिस आरोपी के 5 परिजनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
मुंगेर
पूरबसराय थाना क्षेत्र के पूरबसराय रेलवे ढ़ाला समीप बुधवार की सुबह आपसी रंजिश में स्थानीय दुकानदार ने पूरबसराय निवासी ई-रिक्शा चालक 26 वर्षीय मो साजन को गोली मार दी. जो उसके दाहिने पैर में लगी. जिसे इलाज के लिये स्थानीय लोगों द्वारा सदर अस्पताल लाया गया. जहां सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा घायल ई-रिक्शा चालक का फर्द बयान दर्ज किया गया. वही मामले में पुलिस आरोपी के 5 परिजनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.घायल मो. साजन ने बताया कि मंगलवार की रात स्थानीय दबंग मो महबूब से झगड़ा व गाली गलौज हुआ था. बुधवार सुबह करीब 8 बजे जब वह अपने भाई मो राजा के साथ जा रहा था, तभी महबूब व उसके पुत्रों ने पहले उसके साथ मारपीट की. इस दौरान महबूब ने पिस्तौल निकाल कर फायर कर दिया. गोली उसके पैर में लगी. सूचना मिलने पर पूरबसराय थाना की पुलिस अस्पताल पहुंच कर घायल युवक का फर्द बयान दर्ज किया. वही मामले को लेकर पूरबसराय थानाध्यक्ष सौरभ कुमार ने गोलीबारी की घटना से इंकार करते हुए कहा कि महबूब और मो साजन के बीच किसी बात को लेकर मारपीट हुई थी. मारपीट के दौरान लोहे का रॉड के प्रहार से साजन के पैर में जख्म हुआ है. एक्स-रे में भी गोली पैर में फंसे रहने की पुष्टि नहीं हुई है. युवक के पैर में एक तरफ ही छेद है, गोली लग कर निकलती तो दूसरी तरफ भी छेद रहता. मामले में मो महबूब के 5 परिजनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
अपराधी प्रवृति का है मो महबूब
पूरबसराय निवासी मो महबूब जिस पर गोलीबारी का आरोप घायल मो साजन ने लगाया है. वह अपराधी प्रवृति का है. महबूब अटैची लिफ्टर गिरोह का सदस्य बताया जाता है. इसके अलावा वह ऑनलाइन लॉटरी का अवैध धंधा भी संचालित करता है. उस पर पूर्व में जानलेवा हमला भी हो चुका है. जिसमें वह तो बच गया था. हलांकि इसमें उसके बेटे को गोली लगी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
