खड़गपुर को मिलेगा 100 बेड के अनुमंडल अस्पताल का तौहफा, डीएम ने लिया तैयारियों का जायजा
उद्घाटन 28 दिसंबर को राज्य के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी करेंगे.
– 28 दिसंबर को उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी करेंगे अनुमंडल अस्पताल का उद्घाटन मुंगेर नव वर्ष पर खड़गपुरवासियों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है. 100 शैय्या वाले अनुमंडल अस्पताल बन कर तैयार है और वहां एक ही छत के नीचे ओपीडी से लेकर शैल्य चिकित्सा, अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे जांच की सुविधा मिलेगी. जिसका उद्घाटन 28 दिसंबर को राज्य के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी करेंगे. इसकी तैयारी प्रशासनिक स्तर पर आरंभ कर दी गयी है. बुधवार को जिलाधिकारी निखिल धनराज निप्पणीकर ने नवनिर्मित अस्पताल भवन का निरीक्षण किया और शुक्रवार तक यहां सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिये. जिलाधिकारी ने बताया कि खड़गपुर अनुमंडल क्षेत्र के लोगों को चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिये राज्य सरकार ने यहां अनुमंडल अस्पताल का निर्माण कराया है. जहां रोगियों को हर प्रकार की सुविधाएं एक ही जगह उपलब्ध होगी. उन्होंने बीएमएसआईसीएल के अधिकारी को जहां शुक्रवार तक सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये. वही सभी स्वास्थ्य उपकरणों को भी व्यवस्थित व सुसज्जित करने के आदेश दिये गये. उन्होंने कहा कि अस्पताल में रोगियों को बेहतर सुविधा मिले. इसके लिये पूरी व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है. आने वाले समय में यहां विशेषज्ञ चिकित्सकों को भी पदस्थापित किया जायेगा, ताकि क्षेत्र के लोगों को अपने घरों में ही समुचित स्वास्थ्य सुविधा मिल सके. उन्होंने कहा कि यह नववर्ष का एक बड़ा तौहफा साबित होगा. मौके पर सिविल सर्जन डॉ रामप्रवेश प्रसाद, डीपीएम फैजान आलम अशरफी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
