शोध पत्र आईसीएसएसआर फेलोशिप को लेकर चयनित
मुंगेर जिला के जमालपुर प्रखंड के एक छोटे से गांव चंदनपुरा की रहने वाली हैं.
मुंगेर . मुंगेर विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग की शोध छात्रा प्रत्यक्षा भारद्वाज के शोध प्रस्ताव “विशेष राज्य के दर्जे की मांग का सामाजिक और आर्थिक विश्लेषण : बिहार के विशेष संदर्भ में ” को भारतीय सामाजिक विज्ञान परिषद नई दिल्ली की प्रतिष्ठित आईसीएसएसआर फेलोशिप के लिए चुना गया हैं. प्रत्यक्षा बिहार से इस फेलोशिप के लिए चुनी गई इकलौती शोध छात्रा है. प्रत्यक्षा के शोध निदेशक सह आरडी एंड डीजे कालेज के राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. विद्या कुमार चौधरी ने बताया कि प्रत्यक्षा ने स्नातक और स्नातकोत्तर की पढ़ाई आरडी एंड डीजे कालेज से पूरा किया और वर्तमान में वह मेरे निर्देशन में शोध कर रही है. वह मुंगेर जिला के जमालपुर प्रखंड के एक छोटे से गांव चंदनपुरा की रहने वाली हैं
.
——————————————————-
आज से 2 जनवरी एमयू व कॉलेजों में अवकाश
मुंगेर – एमयू मुख्यालय व सभी कॉलेजों में गुरूवार से क्रिसमस और नये साल को लेकर अवकाश हो गया है. वही अब नये साल में 2 जनवरी से विश्वविद्यालय के कार्यालय व कॉलेज सुचारू रूप से खुलेंगे. इसे लेकर विश्वविद्यालय ने सूचना भी जारी कर दी है. हलांकि इस दौरान परीक्षा से संबंधित कार्य चलेंगे. विदित हो कि राजभवन से स्वीकृत अवकाश कैलेंडर के अनुसार 25 दिसंबर को क्रिसमस तथा एक जनवरी को नये साल को लेकर एमयू मुख्यालय व कॉलेज 25 दिसंबर से 1 जनवरी तक बंद रहेंगे. जिसके बाद 2 जनवरी से विश्वविद्यालय के कार्यालय व कॉलेज खुलेंगे.
——————————–बीसीए सेमेस्टर-2 की परीक्षा में 3 परीक्षार्थी हुये शामिल
मुंगेर -एमयू ने अपने वोकेशनल विषयों के सत्र 2024-27 बीसीए सेमेस्टर-2, सत्र 2023-26 बीसीए सेमेस्टर-4 तथा सत्र 2022-25 बीसीए सेमेस्टर-6 सहित सत्र 2023-26 बीबीए पार्ट-2 की परीक्षा 15 दिसंबर से दो परीक्षा केंद्रों पर आरंभ कर दी है. जिसमें बुधवार की परीक्षा में एक पाली में हुयी. इसमें बीसीए सेमेस्टर-2 के गणित एवं फाइनेंसियल अकाउंटिंग विषय की परीक्षा ली गयी. इसमें कुल 3 परीक्षार्थियों में सभी परीक्षार्थी उपस्थित हुये. वही परीक्षा के दौरान किसी भी परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित नहीं किया गया.————————————–
5 जनवरी को होगा राजनीति विज्ञान शिक्षकों का काउंसलिंग
मुंगेर – एमयू को बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग से राजनीति विज्ञान विषय में 15 दिसंबर को 18 नये शिक्षक मिले हैं. जिनकी काउंसलिंग 5 जनवरी को विश्वविद्यालय में होगी. इसके लिये विश्वविद्यालय ने सूचना भी जारी की है. विश्वविद्यालय की सूचना के अनुसार राजनीति विज्ञान विषय में बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग से मिले 18 सहायक प्राध्यापकों की काउंसलिंग 5 जनवरी को विश्वविद्यालय में होगी. जिसमें संबंधित सहायक प्राध्यापक भौतिक रूप से उपस्थित होंगे. काउंसलिंग 5 जनवरी को पूर्वाह्न 11 बजे से होगी.
—————————————–स्नातक सेमेस्टर-1 में परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि समाप्त
मुंगेर – एमयू ने सत्र 2025-29 स्नातक सेमेस्टर-1 के लिये 20 से 24 दिसंबर के बीच 100 रूपये अतिरिक्त विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म भरने का समय दिया गया था. जिसकी अंतिम तिथि बुधवार को समाप्त हो गयी. वहीं उक्त सत्र में अंतिम तिथि तक कुल 29,451 विद्यार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा. इसमें कला संकाय में 24,614, विज्ञान संकाय में 4,577 तथा वाणिज्य संकाय में 260 विद्यार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
