यूनिसेफ के प्रखंड स्तरीय बैठक में वर्ष 2026 के लिए स्वास्थ्य कार्यक्रमों पर हुई चर्चा
प्रखंडवार एंटीजेनवार अच्छादन प्रदर्शित कर दिखाया गया एवं आने वाले महीनों में अच्छादन को कैसे बढ़ाया जाये.
मुंगेर स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के सहयोगी संस्था यूनिसेफ के सोशल मोबिलाइजेशन नेटवर्क के प्रखंड स्तरीय समन्वयक की बैठक आयोजित की गयी. जिसका शुभारंभ प्रभारी सिविल सर्जन डॉ रईस, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ फैजुद्दीन, जिला संचारी रोग पदाधिकारी डॉ ध्रुव कुमार, आरपीएम रूपनारायण शर्मा तथा डीपीएम फैजान आलम अशरफी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया. इस दौरान यूनिसेफ के वर्ष 2025 में कार्यों की समीक्षा के साथ वर्ष 2026 के लिये स्वास्थ्य कार्यक्रमों के प्रारूपों पर चर्चा की गयी. कार्यक्रम में स्वास्थ्य उपकेंद्रों एवं प्रखंडवार एंटीजेनवार अच्छादन प्रदर्शित कर दिखाया गया एवं आने वाले महीनों में अच्छादन को कैसे बढ़ाया जाये. उसपर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी. इस दौरान जिले में टीकाकरण व जीरो डोज की समीक्षा की गयी. साथ ही इसे बढ़ाने और स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य को नये साल में पूरा करने को लेकर चर्चा की गयी. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि यूनिसेफ द्वारा जिले में संचालित स्वास्थ्य कार्यक्रमों में स्वास्थ्य विभाग की सहायता की जा रही है. जो काफी अच्छा है. विभाग की सहयोगी संस्थानों की मदद से स्वास्थ्य कार्यक्रमों में जिला लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहा है. हलांकि कुछ कमियांं है. जिसे पूरा कर लिया जायेगा. मौके पर डीसीजीए डॉ सावंत देव मनीष, आरबीएसके के जिला समन्वयक डॉ संजय कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
