बिहार में अफसरशाही चरम पर, जनता परेशान : मुकेश सहनी
सरकार बनाओ-अधिकार पाओ के तहत वीआइपी पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित
मुंगेर. वीआईपी पार्टी प्रमुख एवं पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि आज पूरे बिहार में अफसरशाही चरम पर है और आम जनता परेशान है. थाने से लेकर ब्लॉक तक और जिला स्तर तक लूट खसोट की स्थिति है. बड़े-बड़े पदाधिकारी शराब माफियाओं के साथ मिलकर शराब का धंधा करवा रहे हैं और गरीब लोगों को शराब के नाम पर जेल भेजने का काम किया जा रहा है. वे मंगलवार को मंगलमूर्ति पैलेस में आयोजित सरकार बनाओ-अधिकार पाओ कार्यक्रम के तहत आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा को देखते हुए हम लोगों को अभी से ही सतर्क रहना है और महागठबंधन की सरकार बनानी है. कार्यकर्ता पंचायत स्तर से लेकर जिलास्तर तक ईमानदारी से काम करें. बूथ कमेटी को मजबूत करें. उन्होंने कहा कि मैंने कभी भी सत्ता की लालच नहीं किया, बल्कि अपने हक और अधिकार के लिए सत्ता को लात मारने का काम किया है. हमारा अधिकार जब तक हमको नहीं मिलेगा तब तक यह लड़ाई लड़ते रहेंगे. जोन प्रभारी ब्रह्मदेव महतो ने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा को लेकर जन जन तक वीआइपी पार्टी की नीति व सिद्धांतों को पहुंचाने का काम करें. पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष जफर अहमद ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि बिहार की सत्ता को उखाड़ फेंकने का काम करें. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष गुलाब सिंह निषाद व संचालन अरविंद सैनी ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
