स्कॉर्पियो से टक्कर में बाइक सवार घायल, रेफर
तारापुर–संग्रामपुर मुख्य मार्ग पर नवगाई और धनकुण्डा के बीच हादसा
संग्रामपुर. प्रखंड के तारापुर–संग्रामपुर मुख्य मार्ग पर नवगाई और धनकुण्डा के बीच शुक्रवार की शाम तेज रफ्तार कांवरिया स्कॉर्पियो वाहन और बाइक के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे स्थानीय लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद युवक को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया. बताया गया कि नवगाई और धनकुण्डा के बीच सुल्तानगंज की ओर से आ रही तेज रफ्तार कांवरिया स्कॉर्पियो वाहन और विपरीत दिशा से आ रहे मोटरसाइकिल के बीच जोरदार टक्कर हो गयी. जिसमें बाइक सवार बांका जिला के राता गांव निवासी 28 वर्षीय गौरव कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्कॉर्पियो की रफ्तार काफी तेज थी और टक्कर में गौरव कुमार के एक पैर की हड्डी पूरी तरह टूट गयी. जबकि सिर पर भी गहरी चोटें आई. स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर पहुंचाया. वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया. जानकारी के मुताबिक गौरव कुमार अपने ससुराल संग्रामपुर थाना क्षेत्र के चंदनिया गांव से अपने घर राता लौट रहा था. इधर घटना की सूचना मिलते ही संग्रामपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्कॉर्पियो को जब्त कर थाना ले आई.
ऑटो से टक्कर में बाइक सवार दो युवक घायल, रेफर
हवेली खड़गपुर. खड़गपुर-गंगटा मुख्य मार्ग स्थित गंगटा थाना के समीप शुक्रवार की देर शाम ऑटो व बाइक की सीधी टक्कर हो गयी. इसमें बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल युवक खड़गपुर थाना क्षेत्र के रारोडीह गांव निवासी संजय सोरेन तथा लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के ठाड़ी गांव निवासी पप्पू हेंब्रम काे स्थानीय लोगों एवं गंगटा थाना पुलिस के सहयोग से इलाज के लिए खड़गपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लगाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. घायल युवक संजय सोरेन ने बताया कि वह अपने रिश्तेदार के घर ठांड़ी गांव से बाइक से अपने घर रारोडीह जा रहा था. इसी बीच तेज रफ्तार से आ रही एक ऑटो ने बाइक में धक्का मार दिया. इधर दुर्घटना के बाद ऑटो चालक मौके से फरार हो गया.
बाइक दुर्घटनाग्रस्त, दो घायल
मुंगेर. कोतवाली थाना क्षेत्र के लालदरवाजा गीता बाबू रोड में शुक्रवार की शाम बाइक दुर्घटनाग्रस्त होने से एक युवक व एक बालक घायल हो गये. परिजनों द्वारा दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. बताया गया कि चंडी स्थान निवासी योगेंद्र यादव का 21 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार अपने पड़ोसी मंटू मंडल के 14 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार के साथ बाइक से गीताबाबू रोड होकर जा रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इसमें आकाश और गोलू को पैर और हाथ में चोटें आयी. प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने दोनों को घर भेज दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
