Bihar News: मुंगेर को अगले महीने मिलेगा दो मेगा प्रोजेक्ट, मरीन ड्राइव और मदर डेयरी यूनिट का होगा शिलान्यास

Bihar News: बिहार में डबल इंजन की सरकार लगातार सौगातों की बौछाड़ कर रही है. मुंगेर जिला अंतर्गत तीनों विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए , सड़क , स्वास्थ्य, शिक्षा और भी कई जन उपयोगी योजनाओं का लगातार शिलान्यास और उद्घाटन किया जा रहा है.

By Ashish Jha | September 19, 2025 7:50 AM

Bihar News: मुंगेर: बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले मुंगेर जिले को अक्टूबर के पहले सप्ताह 2 या 3 अक्टूबर को बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है. उस दिन केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के हाथों दो बड़े प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया जाएगा. केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी संयुक्त रूप से 5 हजार करोड़ की लागत से बन रहे मरीन ड्राइव और 14 एकड़ में 250 करोड़ की लागत से बनने वाला मदर डेयरी के मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट का शिलान्यास करेंगे.

दो मेगा प्रोजेक्ट का होगा शिलान्यास

उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि अक्टूबर के पहले सप्ताह में 2 या 3 तारीख मुंगेर वासियों के लिए एक विशेष दिन साबित होने वाला है. शहर में दो बड़े प्रोजेक्ट, जिसमें 5 हजार करोड़ की लागत से बन रहे मरीन ड्राइव और 14 एकड़ में बन 250 करोड़ की लागत से बनने वाला मदर डेयरी के मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट का शिलान्यास किया जाएगा. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह भी मौजूद रहेंगे.

मुंगेर (साफियाबाद) से सुल्तानगंज वाया बरियारपुर गंगा पथ

  • लंबाई: 42 किलोमीटर
  • अनुमानित लागत: ₹5119.80 करोड़
  • सुल्तानगंज से भागलपुर होकर सबौर तक गंगा पथ
  • लंबाई: 40.80 किलोमीटर
  • अनुमानित लागत: ₹4849.83 करोड़

मुंगेर के लिए दिवाली का तोहफा

उन्होंने कहा कि उस दिन मुंगेरवासियों के लिए दीपावली का दिन होगा. इस दिन दिल्ली में कॉपरेटिव सोसाइटी द्वारा संचाली मदर डेयरी को जमालपुर के औद्योगिक क्षेत्र के 14 एकड़ भूमि में 250 करोड़ की लागत से मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट का शिलान्यास किया जाएगा, तो मुंगेर 5 हजार करोड़ की लागत से बनने वाला गंगा पथ (मरीन ड्राइव ) का भी शिलान्यास होगा और ये दोनों योजना बनने के बाद मुंगेर में आर्थिक विकास के साथ साथ मुंगेर में पर्यटन का भी विकास होगा.

Also Read: Bihar News: मल्टीनेशनल कंपनी एवरट्रेड इंडिया दरभंगा में लगायेगा प्लांट, खेल और फुटवियर प्रोटक्ट का होगा उत्पादन