काउंसलिंग के 79 दिन बाद अंग्रेजी विषय के सहायक प्राध्यापकों को मिला कॉलेजों में पदस्थापन

एक ओर जहां राजभवन लगातार उच्च शिक्षा को बेहतर और गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए किसी भी कार्य को दो से तीन दिन के अंदर निबटाने का निर्देश विश्वविद्यालयों को दिया जा रहा है.

By AMIT JHA | August 29, 2025 5:47 PM

मुंगेर. एक ओर जहां राजभवन लगातार उच्च शिक्षा को बेहतर और गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए किसी भी कार्य को दो से तीन दिन के अंदर निबटाने का निर्देश विश्वविद्यालयों को दिया जा रहा है. वहीं इससे अलग मुंगेर विश्वविद्यालय की कार्य प्रणाली से कार्य विलंब से हो रहा है. जिसे केवल इसी बात से समझा जा सकता है कि बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग से मिले अंग्रेजी विषय के सहायक प्राध्यापकों की काउंसलिंग के 79 दिन बाद अब विश्वविद्यालय द्वारा इन्हें कॉलेजों में पदस्थापित किया गया है. जिसके लिए विश्वविद्यालय ने सूचना भी जारी कर दी है.

बता दें कि बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग के माध्यम से मुंगेर विश्वविद्यालय को जून 2025 माह में ही अंग्रेजी विषय के 23 सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति को लेकर अनुशंसा प्राप्त हुई थी. जिसके बाद 11 जून को इन सहायक प्राध्यापकों के काउंसलिंग की प्रक्रिया तत्कालीन डीएसडब्ल्यू की अध्यक्षता तथा अंग्रेजी के पीजी विभागाध्यक्ष की उपस्थिति में संपन्न करायी गयी थी. काउंसलिंग प्रक्रिया में कुल 22 सहायक प्राध्यापक शामिल हुए थे. वहीं अब काउंसलिंग प्रक्रिया के 79 दिन बाद काउंसलिंग में शामिल 22 में से 19 सहायक प्राध्यापकों काे कॉलेज आवंटित करते हुए 28 अगस्त को पदस्थापन दिया गया. कुलसचिव डॉ घनश्याम राय ने पदस्थापन की अधिसूचना प्रकाशित कर दिया है. जिसमें सभी सहायक प्राध्यापकों को अपने संबंधित कॉलेज में योगदान देने का निर्देश दिया गया है. हालांकि शेष तीन सहायक प्राध्यापकों के अनुभव प्रमाण पत्र सहित अन्य दस्तावेजों की जांच विश्वविद्यालय अबतक नहीं कर पाया है. जिसके कारण शेष तीनों सहायक प्राध्यापकों को अबतक कॉलेज में पदस्थापित नहीं किया गया है. अब ऐसे में राजभवन के निर्देशों को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन कितना सजग है. इसका केवल अंदाजा ही लगाया जा सकता है.

19 सहायक प्राध्यापकों का हुआ पदस्थापन

नाम आवंटित कॉलेज

लीशा सिन्हा केकेएम कॉलेज, जमुई

छवि कोशी कॉलेज, खगड़िया

सैकत बनर्जी जमालपुर कॉलेज, जमालपुर

वजीहा फातिमा केडीएस कॉलेज, गोगरी, खगड़िया

रौशन कुमार एचएस कॉलेज, हवेली खड़गपुर

कुमार स्वस्ति प्रिये आरडी कॉलेज, शेखपुरा

मनीष कुमार एसकेआर कॉलेज, बरबीघा

मृत्युंजय कुमार आरएस कॉलेज, तारापुर

राकेश कुमार नटराजन जमालपुर कॉलेज, जमालपुर

ज्योति कुमारी आरडी एंड डीजे कॉलेज, मुंगेर

उद्यमी कुमारी महिला कॉलेज, खगड़िया

सिद्धार्थ गौतम महिला कॉलेज, खगड़िया

आशुतोष कुमार भारती कोशी कॉलेज, खगड़िया

रणधीर कुमार एसकेआर कॉलेज, बरबीघा

बालकृष्ण प्रसाद बीआरएम कॉलेज, मुंगेर

संजीव कुमार राय केएमडी कॉलेज, परबत्ता

श्रुति आरएस कॉलेज, तारापुर

वीरेंद्र कुमार निराला केएसएस कॉलेज, लखीसराय

जेसिका बीएनएम कॉलेज, बड़हिया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है