कायाकल्प को लेकर स्टेट से दो सदस्यीय टीम ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण
कायाकल्प को लेकर स्टेट से दो सदस्यीय टीम ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण
मुंगेर. अस्पतालों में स्वच्छता एवं गुणवत्ता को लेकर सरकार द्वारा संचालित कायाकल्प कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को स्टेट की दो सदस्यीय टीम सदर अस्पताल पहुंची. टीम ने सदर अस्पताल के सभी वार्डों तथा मॉडल अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान टीम ने कायाकल्प के चेकलिस्ट के अनुसार मॉडल अस्पताल व वार्डों में चल रहे कार्यों का जायजा लिया. स्टेट टीम में बेगूसराय अस्पताल के डॉ रजत तथा अस्पताल प्रबंधक पंकज कुमार थे. इस दौरान उनके साथ सदर अस्पताल प्रबंधक मो तौसिफ हसनैन, सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ अनुराग, पिरामल स्वास्थ्य की डिस्ट्रिक मैनेजर डॉ नीलू थी. टीम ने सदर मॉडल अस्पताल में बने इमरजेंसी वार्ड, आईसीयू, ओपीडी, पुरूष वार्ड का निरीक्षण किया. जिसके बाद टीम ने प्रसव केंद्र, एनआरसी, ब्लड बैंक, महिला वार्ड, एसएनसीयू, एमसीएच ओटी आदि वार्डों का भी निरीक्षण किया. इस दौरान टीम ने कायाकल्प चेकलिस्ट के अनुसार वार्डों में मरीजों को मिल रही सुविधा, बेडों की संख्या, दवा की उपलब्धता, चिकित्सकों द्वारा मरीज या बच्चों के इलाज से संबंधित सहित वार्डों में साफ-सफाई की जानकारी ली. इस दौरान टीम अस्पताल के सफाई व्यवस्था से संतुष्ट दिखी. हलांकि कुछ वार्डों में कमियां पायी गयी. जिसे चेकलिस्ट के अनुसार पूर्ण करने को कहा गया. अस्पताल प्रबंधक ने बताया कि कायाकल्प का उद्देश्य सार्वजनिक स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं में स्वच्छता, सफाई और संक्रमण नियंत्रण प्रथाओं को बढ़ावा देना है. जिसे लेकर सदर अस्पताल लगातार कार्य कर रहा है. बीते दिनों ही अस्पताल के सात विभागों का इन्क्वास एसेसमेंट स्टेट टीम द्वारा किया गया था. जिसमें सदर अस्पताल स्टेट इन्क्वास सर्टिफिकेशन हासिल कर चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
