एलएलबी सेमेस्टर-2 में अबतक कुल पांच विद्यार्थियों ने कराया नामांकन
एलएलबी सेमेस्टर-2 में अबतक कुल पांच विद्यार्थियों ने कराया नामांकन
मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय ने अपने एकमात्र विधि संस्थान विश्वनाथ सिंह लॉ कॉलेज में सत्र 2025-28 एलएलबी सेमेस्टर-1 में पहले मैरिट लिस्ट के लिये नामांकन की प्रक्रिया आरंभ कर दी है. कॉलेज में काउंसलिंग की प्रक्रिया सोमवार से आरंभ की गयी है. दूसरे दिन मंगलवार को पहली मेधा सूची में आठ विद्यार्थी काउंसलिंग के लिये पहुंचे. दो विद्यार्थियों की काउंसलिंग की गयी. दो दिनों में अबतक कुल 5 विद्यार्थियों ने नामांकन लिया है. कॉलेज के प्राचार्य राजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि काउंसलिंग के दूसरे दिन मंगलवार को आठ विद्यार्थी पहुंचे थे. जिसमें से दो के पास पूर्ण दस्तावेज उपलब्ध था. शेष छह विद्यार्थी मुंगेर विश्वविद्यालय के ही उत्तीर्ण विद्यार्थी थे. जिनके पास पूर्ण दस्तावेज उपलब्ध नहीं था. उन विद्यार्थियों को दस्तावेज उपलब्ध कर काउंसलिंग में शामिल होने को कहा गया है. जबकि दो विद्यार्थियों की काउंसलिंग की गयी. जिनके द्वारा मंगलवार को नामांकन लिया. विदित हो कि उक्त सत्र के लिये सोमवार को पहले दिन कुल आठ विद्यार्थियों में 5 के पास पूर्ण दस्तावेज उपलब्ध नहीं होने के कारण उनकी काउंसलिंग नहीं हो पायी थी. जबकि तीन विद्यार्थियों ने काउंसलिंग के बाद नामांकन लिया था. जिसके बाद दो दिनों में उक्त सत्र में अबतक कुल पांच विद्यार्थी नामांकन ले चुके हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
