मेला में चाट खाने से महादलित परिवार की एक बच्ची की मौत, तीन की स्थिति गंभीर

प्रखंड के बिक्रमपुर बिहुला मेला में चाट खाने के बाद महादलित परिवार के एक बच्ची की मौत हो गई

By RANA GAURI SHAN | August 21, 2025 6:57 PM

असरगंज ( मुंगेर). प्रखंड के बिक्रमपुर बिहुला मेला में चाट खाने के बाद महादलित परिवार के एक बच्ची की मौत हो गई. जबकि तीन बहनों का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है. असरगंज प्रखंड के रजौन बांध पर झोपड़ी बनाकर रह रहा एक महादलित परिवार की चार बेटियां बुधवार की शाम विषाक्त भोजन खाने से बीमार हो गई. जिसमें देर रात 13 वर्षीय रूची कुमारी की जान चली गई. बताया जाता है कि विकास चौधरी की बेटी रूची कुमारी अपनी तीन बहनों के साथ मंगलवार को बिक्रमपुर बिहुला मेला में चाट खायी थी. घर लौटने के बाद मंगलवार की रात ही तीनों बहनों की तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद उल्टी व दस्त होने लगी. परिजन द्वारा स्थानीय मेडिकल स्टोर से दवा लेकर दी गयी. लेकिन जब कोई सुधार नहीं हुआ तो 13 वर्षीय रूचि कुमारी प्राथमिक स्वास्थ्य असरगंज लाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. कुछ देर बाद 8 वर्षीय बेटी सोनाक्षी की भी तबीयत बिगड़ने लगी. उसे भी दस्त और उल्टी होने लगी. उसे पहले असरगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां चिकित्सक डॉ. कामिनी कुमारी ने बच्ची की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे तारापुर अनुमंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया. फिलहाल में सोनाक्षी का इलाज जारी है और उसकी स्थिति में सुधार है. दो अन्य बहनें शिवानी और सोनाली कुमारी की भी तबीयत खराब है. बता दें कि मृतका के परिवार महादलित परिवार रजौन बांध के पास झोपड़ी बनाकर अपना गुजर बसर कर रहा है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रवेज अख्तर ने बताया की बच्ची की मौत फूड प्वाइजनिंग से हुई है. शेष तीन का इलाज चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है