एएनसी स्वास्थ्य जांच शिविर में 72 गर्भवती महिलाओं का हुआ चेकअप

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत शुक्रवार को प्री फैब्रिकेटेड वार्ड में एएनसी जांच शिविर का आयोजन किया गया.

By BIRENDRA KUMAR SING | March 21, 2025 7:03 PM

मुंगेर. प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत शुक्रवार को प्री फैब्रिकेटेड वार्ड में एएनसी जांच शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें 72 गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गयी. चिकित्सकों ने जांचोपरांत गर्भवती महिलाओं को उचित चिकित्सीय परामर्श दिया और उन्हें इस दौरान स्वास्थ्य की विशेष देखभाल के प्रति जागरूक किया. बताया गया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत प्रत्येक माह की 21 तारीख एएनसी जांच शिविर लगा कर गर्भवती महिलाओं का चेकअप किया जाता है. शुक्रवार को प्री फैब्रिकेटेड वार्ड शिविर में 72 गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच महिला चिकित्सक डॉ प्रमिला कुमारी द्वारा किया गया. जांचोपरांत सभी महिलाओं को आवश्यक दवा दी गयी. शिविर में गर्भवती महिलाओं का हीमोग्लोबीन, हाइट, वेट, हेपेटाइटिस सहित अन्य प्रकार की जांच की गयी थी. पूर्व में जांच के दौरान हाई रिस्क प्रेगनेन्सी से ग्रसित महिलाओं को समय-समय पर जांच कराने और खान पान पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी गयी. परिवार नियोजन काउंसेलर योगेश कुमार ने शिविर में पहुंचने वाली महिलाओं को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक किया. शिविर में एएनएम स्कूल की प्राचार्य के अलावा प्रशिक्षु छात्राओं ने जांच में अपना सहयोग दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है