मुंगेर जिले में 60.900 हजार लक्ष्य के विरुद्ध 56747 एमटी धान की हुयी खरीद

जिसमें विभाग द्वारा जिले के 56 पैक्स तथा 4 व्यापार मंडल द्वारा कुल 7,528 किसानों से धान की खरीद की है

By Prabhat Khabar News Desk | February 16, 2025 6:31 PM

– 15 फरवरी को समाप्त हो गयी धान अधिप्राप्ति की अंतिम तिथि, लक्ष्य से 7 प्रतिशत पीछे रह गया जिला

मुंगेर

खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के लिए मुंगेर जिले में धान खरीद की प्रक्रिया 15 फरवरी शनिवार को समाप्त हो गयी. जिसमें मुंगेर जिले ने लक्ष्य 60 हजार 900 एमटी के विरूद्ध कुल 56,747 एमटी धान की अधिप्राप्ति किसानों से अपने पैक्स और व्यापार मंडल द्वारा की है. जो जिले के कुल लक्ष्य का 93 प्रतिशत है.

बता दें कि जिले में 15 नवंबर से ही धान खरीद सहकारिता विभाग द्वारा आरंभ की गयी थी. जिसमें आरंभ में विभाग से लक्ष्य निर्धारित नहीं होने के कारण वित्तीय वर्ष 2023-24 में मुंगेर जिला को 59.80 हजार मिट्रिक टन धान खरीद का ही लक्ष्य रखा गया. वहीं जनवरी माह में सरकार द्वारा इसके बढ़ाकर वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिये कुल धान खरीद का लक्ष्य 60 हजार 900 एमटी कर दिया गया था.

लक्ष्य से 7 प्रतिशत पीछे रह गया जिला

वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध धान अधिप्राप्ति में मुंगेर जिला 7 प्रतिशत पीछे रह गया. वित्तीय वर्ष में जिले में सहकारिता विभाग ने कुल 60 हजार 900 एमटी के विरूद्ध 56,747 एमटी धान की खरीद की है. जिसमें विभाग द्वारा जिले के 56 पैक्स तथा 4 व्यापार मंडल द्वारा कुल 7,528 किसानों से धान की खरीद की है.

धान के समर्थन मूल्य में 117 रुपये का बढोतरी

किसानों की बेहतरी और कृषि के प्रति उत्साहित करने के लिए सरकार ने धान के समर्थन मूल्य में इस बार 117 रुपये की बढोतरी की थी. पिछले वर्ष 2023-24 में धान का समर्थन मूल्य 2183 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित था. जिसमें 117 रुपये बढोतरी की गयी. इस तरह प्रति क्विंटल किसानों को चालू सत्र में 2300 रुपये की दर से धान की खरीद की गयी. विभाग के अनुसार साधारण धान का समर्थन मूल्य इस बार 2300 एवं ए ग्रेड धान का समर्थन मूल्य 2320 रुपये प्रति क्विंटल सरकार ने निर्धारित था. जिसके अनुसार ही किसानों से धान की खरीद की गयी थी.

————————————————

बॉक्स

————————————————-

प्रखंडवार सेंटर, धान अधिप्राप्ति

प्रखंड पैक्स व्यापार मंडल किसान धान खरीद (एमटी)

असरगंज 3 0 473 3,500.781

बरियारपुर 2 0 55 453.360

धरहरा 9 1 1,226 7,053.300

खड़गपुर 17 1 2,067 14,948.803

जमालपुर 2 0 259 2,508.780

संग्रामपुर 5 1 660 7,620.744

तारापुर 11 1 1,979 14,925.603

टेटियाबंबर 7 0 809 5,736.495

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है