फर्जी सिगरेट मामले में पुलिस ने शुरू किया अनुसंधान

बासुदेवपुर थाना क्षेत्र के नयागांव से नकली सिगरेट फैक्ट्री और उसके सिंडिकेट का भंडाफोड़ करने के बाद पुलिस ने मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपियों के निशानदेही पर अनुसंधान शुरू कर दिया है

By AMIT JHA | December 26, 2025 10:59 PM

मुंगेर.

बासुदेवपुर थाना क्षेत्र के नयागांव से नकली सिगरेट फैक्ट्री और उसके सिंडिकेट का भंडाफोड़ करने के बाद पुलिस ने मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपियों के निशानदेही पर अनुसंधान शुरू कर दिया है. सदर डीएसपी अभिषेक आनंद ने बताया कि इस मामले में अबतक मिले साक्ष्य के आधार पर मैनुअल अनुसंधान पूर्ण कर लिया गया है. अब गिरफ्तार नयागांव निवासी मो अकबर के पास से मिले मोबाइल के आधार पर टेक्नीकल अनुसंधान किया जा रहा है. नकली सिगरेट के सिंडिकेट में भागलपुर, पटना, मुजफ्फरपुर के अलावा उड़ीसा के 10 लोगों का नाम अबतक सामने आया है. इसके अलावा कई और साक्ष्य पुलिस को मिले हैं. उन्होंने बताया कि शीघ्र ही पुलिस इस मामले के सिंडिकेट का खुलासा करेगी. बता दें कि आईटीसी के ठेकेदार मो अकबर की गिरफ्तारी और उसके गोदाम से बरामद हुए सिगरेट के लाखों रुपए का पैकेट से यह साबित हाे चुका है कि उसके द्वारा आईटीसी से चोरी छुपे वेस्ट मेटेरियल को निकाला जाता था और अपने भाई तथा सहयोगी के सहयोग से बिहार के अन्य जिलों के अलावा दूसरों राज्यों में इसे भेज कर नकली सिगरेट का सिंडिकेट चलाया जा रहा था. 8 दिसंबर को भी पूरबसराय पुलिस ने दिलावरपुर काली ताजिया के समीप छापेमारी कर 50 लाख रुपए का नकली सिगरेट व सिगरेट बनाने का उपकरण के साथ अन्य सामाग्री बरामद किया था. इस मामले में मुख्य आरोपी मो. हयात अबतक फरार है. जबकि दो लोगों को नामजद किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है