तारापुर में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
तारापुर बाजार में रोज लग रहे जाम से मुक्ति दिलाने के लिए नगर पंचायत तारापुर ने शुक्रवार को पुलिस बलों की मदद से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया
तारापुर.
तारापुर बाजार में रोज लग रहे जाम से मुक्ति दिलाने के लिए नगर पंचायत तारापुर ने शुक्रवार को पुलिस बलों की मदद से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. नगर पंचायत तारापुर की कार्यपालक पदाधिकारी सोनाली प्रिया, सीओ संतोष कुमार, थानाध्यक्ष राजकुमार के नेतृत्व में चलाये गये अभियान में जेसीबी से अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया. इस दौरान अतिक्रमणकारियों में अफरा-तफरी मची रही. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि प्रतिदिन तारापुर के रास्ते सुल्तानगंज-देवघर व तारापुर-खड़गपुर मार्ग से विभिन्न जगहों पर जाने आने के लिए हजारों वाहनों की आवाजाही होती है. शहर के बीचोंबीच गुजरने वाले एसएच-22 सुल्तानगंज-देवघर व तारापुर-खड़गपुर मार्ग में थोड़ा सा भी अतिक्रमण से जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. वाहनों के परिचालन में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसे ध्यान में रखते हुए तारापुर पुलिस के सहयोग से तारापुर बाजार में अतिक्रमण हटाया गया. अतिक्रमण हटाये जाने के क्रम में अतिक्रमणकारियों को सख्त हिदायत दी गई कि दोबारा अतिक्रमण किये जाने की स्थिति में विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई की जायेगी. विदित हो कि तारापुर बाजार में अतिक्रमण हटाने के लिए कई दिनों से माइकिंग कर अवैध कब्जा करने वाले दुकानदारों को हिदायत दी जा रही थी. बावजूद अतिक्रमणकारी बेफिक्र बने हुए थे. इधर शहर से अतिक्रमण हटाये जाने पर आमलोगों ने हर्ष व्यक्त की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
