पूरे दिन नहीं निकली धूप, पछुआ हवा ने बढ़ायी कनकनी
अधिकतम तापमान दो डिग्री तक कम होकर 17 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, न्यूनतम तापमान भी दो डिग्री कम होकर 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
शीतलहर व कंपकंपाती ठंड ने बढ़ायी परेशानी, पूस की रात ने जीना किया मुश्किल
मुंगेर. जिले में बढ़ती ठंड के बीच अब शीतलहर के साथ कोहरे ने पूरे शहर को अपनी चपेट में ले लिया है. शनिवार को जहां पूरे दिन धूप नहीं निकली. वहीं पछुआ हवा के कारण शीतलहर के बीच लोग ठिठुरते रहे. कंपकंपाती ठंड और शीतलहर के कारण शनिवार को अधिकतम तापमान दो डिग्री तक कम होकर 17 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. वहीं न्यूनतम तापमान भी दो डिग्री कम होकर 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इधर मौसम विभाग की मानें, तो अगले दो दिन तापमान कम होने के कारण जहां शीतलहर चलेगी. वहीं कोहरे का प्रकोप भी बढ़ेगा.शीतलहर व कोहरे की चादर में ढंका रहा शहर
एक सप्ताह से पड़ रही कड़ाके की ठंड के बीच भले ही धूप निकलने के कारण दो दिन गुरुवार और शुक्रवार को लोगों को हल्की राहत मिली थी, लेकिन शनिवार को शहर के मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया. शुक्रवार की देर रात से ही पूरा शहर शीतलहर व कोहरे की चादर से ढंक गया था. शनिवार की सुबह 9 बजे तक शहर में कोहरे की चादर सी बिछी रही. इसके कारण पूरे दिन धूप नहीं निकली. इधर सबसे बड़ी मुसीबत पछुआ हवा के कारण चल रही शीतलहर बनी हुई है. 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही पछुआ हवा के कारण पूरे दिन लोग ठिठुरते रहे.शाम होते ही छाने लगी शहर पर कोहरे की चादर
शनिवार को पूरे दिन कड़ाके की ठंड के बाद शाम होते ही शहर पर एक बार फिर कोहरे की चादर छाने लगी. ठंड के कारण जहां पूरे दिन शहर की सड़कों पर आवागमन कम रहा. वहीं शाम 6 बजे के बाद ही शहर की सड़कों पर विजिबलिटी कम हो गयी. शाम होते ही न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. इसके कारण लोग घरों में ही दुबके रहे. जबकि शाम 8 बजे के बाद ही शहर की सड़कों पर जहां आवाजाही कम हो गयी. वहीं दुकानें भी बंद होने लगी.दो दिन बढ़ेगी ठंड, और कम होगा तापमान
मौसम विभाग की मानें, तो अगले दो दिन ठंड व शीतलहर लोगों को और अधिक परेशान करेगी. मौसम विभाग के अनुसार, 29 दिसंबर तक कोहरे का प्रकोप जारी रहेगा. जबकि अधिकतम तापमान 15 से 18 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 से 8 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. 20 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवा के कारण शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी.सड़कों पर कचरा जला ठंड से बचने का कर रहे प्रयास
मुंगेर.शहर में ठंड का सितम इस कदर बढ़ गया है कि कोहरे और कंपकंपाती ठंड के बीच लोगों के लिए घरों से निकलना तक मुश्किल हो गया है. शहर की सड़कों पर लोग कचरा जलाकर ठंड से बचने की जुगत कर रहे हैं. शीतलहर के बावजूद अबतक अस्पताल, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन आदि क्षेत्रों में प्रशासन की ओर से अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है. मुंगेर शहर में साहबों की नगरी किला क्षेत्र की स्थिति तो और गंभीर है. पोलो मैदान के उत्तरी दीवार से सटे लगभग दो दर्जन परिवार पन्नी टांगकर पूस की रात में ठंड से बचने का प्रयास कर रहे हैं. दोपहर कुहासे के बीच रवि मांझी, अजय मांझी व ननकी देवी अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ सूखे पत्ते व लकड़ी में आग लगाकर ठंड से बचने का प्रयास करते दिखे. उसी जगह कुत्ता भी आग से गर्मी पाने के जुगत में था. नेमका मांझी व दुखन देवी ने बताया कि ठंड अब कटते नहीं कट रही. प्रशासनिक स्तर पर न अलाव की व्यवस्था की गयी है और न ही उनलोगों को कंबल या गर्म कपड़ा दिया गया है.
अगले पांच दिनों का तापमान
तिथि अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
28.12.2025 17 डिग्री सेल्सियस 8 डिग्री सेल्सियस
29.12.2025 18 डिग्री सेल्सियस 9 डिग्री सेल्सियस30.12.2025 18 डिग्री सेल्सियस 8 डिग्री सेल्सियस31.12.2025 19 डिग्री सेल्सियस 9 डिग्री सेल्सियस1.1.2026 20 डिग्री सेल्सियस 10 डिग्री सेल्सियसडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
