मुंगेर मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए सरकार से सातवें किस्त के रूप में मिले सात करोड़ रुपये

मुंगेर मेडिकल कॉलेज निर्माण कार्य का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 25 नवंबर 2023 को किया था शिलान्यास

By AMIT JHA | December 27, 2025 7:53 PM

अबतक छह किस्तों में मेडिकल कॉलेज के लिए मिल चुके हैं कुल 105 करोड़ रुपये

603.68 करोड़ की लागत से बांक पंचायत के मंगरा पोखर में बन रहा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल

मुंगेर. मुंगेर के बांक पंचायत के मंगरा पोखर में बन रहे मुंगेर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के लिए सरकार ने छठे किस्त के रूप में सात करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है. वहीं अबतक 603.68 करोड़ की लागत से बन रहे मुंगेर मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए सरकार से कुल 105 करोड़ रुपये मिल चुके हैं.

मुंगेर मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए सरकार से अबतक कुल 105 करोड़ रुपये 6 किस्तों में मिले हैं. बता दें कि मुंगेर मेडिकल कॉलेज निर्माण कार्य का शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 25 नवंबर 2023 को किया था. इस मेडिकल कॉलेज का निर्माण 603 करोड़ 68 लाख रुपये से किया जाना है. इसमें अबतक सरकार से 6 किस्त में राशि मिल चुकी है. इसमें वित्तीय वर्ष 2024-25 में 17 सितंबर 2024 को 20 करोड़, 30 जनवरी 2025 को 25 करोड़, 10 मार्च 2025 को 10 करोड़, 20 मार्च 2025 को 25 करोड़, वित्तीय वर्ष 2025-26 में 2 सितंबर को 15 करोड़ व 6 अक्तूबर को 10 करोड़ रुपये मिल चुके हैं. वही अब सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 में ही 7वें किस्त के रूप में 7 करोड़ रुपये दिये गये हैं.

मेडिकल कॉलेज के लिए की गयी है दूसरे मार्ग की मांग

मुंगेर मेडिकल कॉलेज निर्माण एजेंसी बीएमएसआइसीएल के अधिकारी सुमित कुमार ने बताया कि मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जा रहा है. 21 दिसंबर को मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया था. इस दौरान उन्हें बताया गया कि मेडिकल कॉलेज आने के लिए वर्तमान में केवल एक मार्ग है. इसके अतिरिक्त एक अन्य मार्ग की आवश्यकता है. इसके बाद मुख्य सचिव ने इसे लेकर आश्वस्त किया है कि मेडिकल कॉलेज के लिए एक अतिरिक्त मार्ग की व्यवस्था की जायेगी. उन्होंने बताया कि मुख्य सचिव द्वारा निरीक्षण के दौरान मेडिकल कॉलेज परिसर में एक हेलीपैड बनाने को लेकर चर्चा की गयी. हालांकि इसे लेकर कोई निर्देश नहीं दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है