न्यायालय से जारी 36 कुर्की व 60 इश्तेहार का कराया गया तामिला

मुंगेर पुलिस की ओर से मंगलवार को थानों में लंबित कुर्की व इश्तेहार के निष्पादन को लेकर विशेष अभियान चलाया गया.

By BIRENDRA KUMAR SING | March 25, 2025 8:39 PM

मुंगेर. मुंगेर पुलिस की ओर से मंगलवार को थानों में लंबित कुर्की व इश्तेहार के निष्पादन को लेकर विशेष अभियान चलाया गया. इस दौरान कुल 96 कुर्की व इश्तेहार का निष्पादन किया गया. जबकि कुर्की के दौरान पुलिस ने 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. साथ ही इश्तेहार चिपका कर फरार अभियुक्तों को न्यायालय में आत्मसमर्पण करने का निर्देश दिया गया. पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि न्यायालय से निर्गत कुर्की और इश्तेहार जो थाना स्तर पर लंबित था. उसके निष्पादन के लिए मंगलवार को सभी थाना स्तर पर विशेष अभियान चलाया गया. इस दौरान जहां 36 कुर्मी वारंट का तामिला कराया गया और कुर्की के दौरान 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. वहीं 60 इश्तेहार को अभियुक्तों के घर पर चिपकाया गया. पुलिस ने इस अभियान के दौरान पॉक्सो कांड में जहां एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया. वहीं पुलिस पर हमला कांड के 3 और हत्या मामले में फरार चल रहे 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. एसपी ने बताया कि तारापुर थाना पुलिस ने इस दज्ञैरान 413.625 लीटर विदेशी शराब एक पीकअपन वाहन सहित दो तस्कर को गिरफ्तार किया. जबकि असगंज थाना पुलिस ने एक तस्कर को मोटर साइकिल सहित 9.6 लीटर देशी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया. कासिम बाजार थाना पुलिस ने 2 देशी कट्टा, 4 जिंदा कारतूस एवं 3 खोखा के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है