मुंगेर विश्वविद्यालय को लेकर 19 एकड़ जमीन आवंटित : राज्यपाल

मुंगेर विश्वविद्यालय के द्वितीय दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिए पहुंचे कुलाधिपति सह राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां ने कहा कि मुंगेर विश्वविद्यालय भवन निर्माण के लिए 19 एकड़ जमीन आवंटित कर दिया गया है

By BIRENDRA KUMAR SING | March 22, 2025 7:05 PM

प्रतिनिधि, मुंगेर मुंगेर विश्वविद्यालय के द्वितीय दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिए पहुंचे कुलाधिपति सह राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां ने कहा कि मुंगेर विश्वविद्यालय भवन निर्माण के लिए 19 एकड़ जमीन आवंटित कर दिया गया है. जबकि 20 एकड़ जमीन आवंटन का निर्देश दिया गया है. उनके इस वक्तव्य के साथ ही एमयू के भवन निर्माण का रास्ता साफ हो गया है, लेकिन विश्वविद्यालय का निर्माण कहां होगा इसका खुलासा अब तक नहीं हो पाया है. जबकि पूर्व में एक प्रेस वार्ता के दौरान जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने कहा था कि नौवागढ़ी व इंद्ररूख में 20-20 एकड़ एमयू भवन निर्माण के लिए जमीन का चयन किया गया है. राज्यपाल ने भले ही जमीन आवंटन की बात कह दी है, लेकिन विश्वविद्यालय के अधिकारियों को भी पता नहीं है कि एमयू का निर्माण कहां होगा. जबकि प्रशासनिक स्तर पर भी यह नहीं बताया जा रहा है कि एमयू का निर्माण नौवागढ़ी में होगा अथवा इंद्ररूख में. वैसे राज्यपाल के अभिभाषण के बाद एमयू के भवन निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. एमयू का अपना भवन व कैंपस होने के बाद यहां का शैक्षणिक वातावरण बनेगा और छात्र-छात्राओं को काफी राहत मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है