पब्लिक इंटरनेशनल लॉ की परीक्षा में 174 परीक्षार्थी शामिल

मुंगेर विश्वविद्यालय ने विश्वनाथ सिंह लॉ कॉलेज के सत्र 2024-27 एलएलबी सेमेस्टर-दो, सत्र 2023-26 एलएलबी सेमेस्टर-चार तथा सत्र 2022-25 एलएलबी सेमेस्टर-छह की परीक्षा आरडी एंड डीजे कॉलेज केंद्र पर 26 नवंबर से आरंभ की है

By RANA GAURI SHAN | November 29, 2025 6:02 PM

मुंगेर.

मुंगेर विश्वविद्यालय ने विश्वनाथ सिंह लॉ कॉलेज के सत्र 2024-27 एलएलबी सेमेस्टर-दो, सत्र 2023-26 एलएलबी सेमेस्टर-चार तथा सत्र 2022-25 एलएलबी सेमेस्टर-छह की परीक्षा आरडी एंड डीजे कॉलेज केंद्र पर 26 नवंबर से आरंभ की है. जिसके चौथे दिन की परीक्षा शनिवार को एक पाली में ली गयी. परीक्षा नियंत्रक प्रो मनोज कुमार मंडल ने बताया कि चौथे दिन एलएलबी सेमेस्टर-चार के पब्लिक इंटरनेशनल लॉ विषय की परीक्षा ली गयी. जिसमें कुल 174 परीक्षार्थियों में सभी परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. जबकि इस दौरान किसी भी परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित नहीं किया गया. इधर, अब रविवार को साप्ताहिक अवकाश के बाद सोमवार एक दिसंबर को पांचवे दिन की परीक्षा होगी. जो दो पालियों में ली जायेगी. इसमें प्रथम पाली में एलएलबी सेमेस्टर-दो के पेपर-तीन हिंदू लॉ विषय की परीक्षा होगी. जबकि दूसरी पाली में एलएलबी सेमेस्टर-छह के पेपर-तीन लेबर लॉ विषय की परीक्षा ली जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है