Motihari: सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

करीब एक सप्ताह पूर्व सड़क दुर्घटना में घायल हुए युवक की बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गई है

By RANJEET THAKUR | December 17, 2025 5:39 PM

चिरैया.करीब एक सप्ताह पूर्व सड़क दुर्घटना में घायल हुए युवक की बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गई है, जिसके कारण परिजनों में कोहराम मच गया है. मृतक मनयोग पासवान (34) शिकारगंज थाना क्षेत्र के भलुआही गांव निवासी रामश्रीठ पासवान का पुत्र है. घटना के समय वह सुगौली थाना क्षेत्र के छपवा बाजार से बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रहा था. इसी क्रम में वह किसी वाहन की टक्कर से घायल हो गया था. जिसे दुर्घटना स्थल पर मौजूद लोगों के सहयोग से मोतिहारी के एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, जहां वह एक सप्ताह से जीवन मौत से संघर्ष कर रहा था. गहन चिकित्सा के बाद भी डॉक्टरों की टीम उसे बचाने में असफल रहा है. मृतक मनयोग पासवान पेंटिंग का काम कर अपने परिवार का परवरिश करता था. इधर थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि परिजनों द्वारा शव का अन्तिम संस्कार कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है