Motihari: ट्रैक्टर की ठोकर से युवक की मौत, चालक गिरफ्तार

इनारवाभार पंचायत के वार्ड नं 13 निवासी रामनाथ महतो का 25 वर्षीय पुत्र मुरारी महतो की मौत ट्रैक्टर की ठोकर लगने से हो गई.

Motihari: पहाड़पुर. थाना क्षेत्र के इनारवाभार पंचायत के वार्ड नं 13 निवासी रामनाथ महतो का 25 वर्षीय पुत्र मुरारी महतो की मौत ट्रैक्टर की ठोकर लगने से हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जा में लेकर घटना स्थल से ट्रैक्टर ट्रॉली सहित चालक को गिरफ्तार कर लिया. उक्त घटना गुरुवार की देर रात की बताई जाती है. मिली जानकारी के अनुसार मुरारी महतो पकडीया बाजार से अपने घर वापस आ रहा था. इस दौरान एक लापरवाह ट्रैक्टर चालक ने बाइक सवार को घटना स्थल पर ही रौंद डाला, जिससे बाइक सवार की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. बताया जाता है कि ट्रैक्टर चालक नशे में धुत था, जो टेलर का पीछला चक्का ही युवक के शरीर पर चढा दिया. थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया है. वही दूसरी तरफ ट्रैक्टर टेलर बरामद कर चालक रंजीत यादव को गिरफ्तार कर आगे की कारवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By HIMANSHU KUMAR

HIMANSHU KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >