चकिया. राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर अनुमंडल कार्यालय में रविवार को मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक किया गया. इस अवसर पर उपस्थित अनुमंडल कर्मियों ने निष्पक्ष और निर्भीक होकर मतदान कराने की शपथ ली.राष्ट्रीय मतदाता दिवस को लेकर एसडीएम शिवानी शुभम ने अनुमंडल कार्यालय के सभी कर्मियों को भी मतदान करने के लिए जागरूक किया.सभी कर्मियों को उन्होंने मतदान के महत्व को बताया तथा लोगों के बीच जाकर उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया. एसडीएम शिवानी शुभम ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सभी बूथों पर बीएलओ उपस्थित रहें. उन्होने कहा कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. युवा मतदाताओं को विशेष तौर पर मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है.उन्होने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में मतदान का अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान है. मौके पर भूमि सुधार उपसमाहर्ता , प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
