मोतिहारी. गणतंत्र दिवस समारोह की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. शहर से लेकर गांवों तक उत्साह का माहौल है. पूरा जिला तिरंगा से पटा हुआ है. मुख्य समारोह शहर के गांधी मैदान ठीक सुबह नौ बजे होगा,जहां प्रभारी मंत्री विजय कुमार चाैधरी झंडोत्तोलन करेंगे. झंडोत्तोलन समारोह को ले गांधी मैदान पूरी तरह से सजधज कर तैयार हो गया है. तमाम तरह की गतिविधियां व्यवस्थित ढंग से हो और किसी तरह की समस्या न हो,इसको ध्यान में रखते हुए पूर्वाभ्यास करा लिया गया है.कार्यक्रम स्थल के चारों तरफ बांस से बैरेकेटिंग की गयी है और सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं. जगह जगह दंडाधिकारियों के साथ पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है और उन्हें हर स्तर से मुस्तैदी बरतने का निर्देश दिया गया है. सुबह सात बजे से 11.45 बजे तक दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी अपने दायित्व स्थल पर तैनात रहेंगे और तमाम तरह की गतिविधियों पर नजर रखेंगे. गांधी संग्रहालय,प्रेक्षागृह भवन के मुख्य द्वार,समाहरणालय के मुख्य द्वार,ओवर ब्रिज,अस्पताल रोड,कचहरी चौक व गांधी बाल उद्यान के आस-पास दंडाधिकारियों व पुलिस बलों की मौजूदगी रहेगी.
नगर में बड़े वाहनों के प्रवेश पर रहेगी रोक
यातायात व्यवस्था प्रभावित न हो,इसका पूरा ख्याल रहेगा,समारोह के दौरान नगर क्षेत्र में बड़े वाहनों जैसे-बस,ट्रक आदि के प्रवेश पर रोक रहेगा. सिर्फ छोटी वाहनें बाइपास से मोतिहारी शहर में प्रवेश कर सकेंगे.इस बाबत यातायात डीएसपी को आवश्यक निर्देश दे दिया गया है और सख्ती से इसका पालन कराने को कहा गया है. कार्यक्रम स्थल के पास ड्रॉप गेट तक पड़ने वाले चौराहों व मुहानों पर सुरक्षा के जवानों की प्रतिनियुक्ति रहेगी. विधि-व्यवस्था बनी रहे,इसपर पूरा फोकस रहेगा और इसके लिए कई स्तर से एहतियाती कदम उठाये गये हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
