शुद्ध अंतःकरण व निर्मल मन से करे पर्यावरण की चिंता: सभापति

बाबूलाल साह बालिका उच्च विद्यालय में शुक्रवार को रोटरी क्लब चकिया द्वारा पर्यावरण जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | March 7, 2025 10:33 PM

चकिया. स्थानीय बाबूलाल साह बालिका उच्च विद्यालय में शुक्रवार को रोटरी क्लब चकिया द्वारा पर्यावरण जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता सभापति रोटेरियन पवन सर्राफ द्वारा की गई. सभापति ने कहा कि यदि जिंदा रहना है तो आपको पर्यावरण के संरक्षण व उसके संतुलन पर ध्यान देना अतिआवश्यक है. हमें सभी प्रकार के लालच को छोड़कर शुद्ध अंतःकरण व स्वच्छ मन से पर्यावरण संरक्षण की दिशा में काम करना चाहिए अन्यथा वह दिन दूर नहीं जब मनुष्य भी इस धरती से लुप्तप्राय हो जाएगा. वक्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी की पहल एक पेड़ मां के नाम पर भी विस्तार से चर्चा की और उपस्थित छात्राओं व अन्य को किसी भी आयोजन का श्रीगणेश पेड़ लगाकर करने का अनुरोध किया.वक्ताओं के तौर पर असिस्टेंट गवर्नर स्टेनली पिल्लई रोटेरियन डॉ रोहित कुमार सिंह,केसर सिंह, रामानंद पटेल ,संतोष आनंद,छात्रा निराली, सुप्रिया,रानी व पूजा ने भी अपने अपने विचार रखे.विधालय के प्राचार्य मृगेंद्र कुमार सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ. उन्होंने रोटरी क्लब को कार्यक्रम आयोजित करने के लिए विशेष रूप से आभार प्रकट किया.इस मौके पर डॉ श्रवण मोदी, रश्मि रानी,शकीना सहित बड़ी संख्या में छात्राएं मौजूद थीं .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है