Motihari: आपसी विवाद में महिला की मौत, चार हिरासत में
भोपतपुर थाना क्षेत्र के मलाही टोला वार्ड संख्या छह में सोमवार को एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया.
Motihari: कोटवा. भोपतपुर थाना क्षेत्र के मलाही टोला वार्ड संख्या छह में सोमवार को एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया. मृतका की पहचान सुखल सहनी की 55 वर्षीय पत्नी सुशीला देवी के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार, महिला के गले पर काला निशान पाया गया है, जिससे आशंका है कि मारपीट के बाद गला दबाकर हत्या की गई है. घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष विकास कुमार के नेतृत्व में पुलिस दल मौके पर पहुंचा और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आपसी विवाद का प्रतीत होता है. मृतका के परिवार और पड़ोसी दो भाइयों के बीच एक कट्ठा जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. इसी विवाद के दौरान घटना को अंजाम दिए जाने की संभावना जताई जा रही है. पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है और अन्य साक्ष्यों के साथ पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. फिलहाल पुलिस गहन जांच में जुटी है और जल्द ही घटना की सच्चाई सामने आने की उम्मीद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
