Motihari: ससुराल में कुल्हाड़ी से काटकर पत्नी की हत्या, गिरफ्तार

झखरा बलुआ गांव में ससुराल आये दामाद ने कुल्हाड़ी से वार कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी.

By SATENDRA PRASAD SAT | July 30, 2025 10:51 PM

Motihari: पीपराकोठी .थाना क्षेत्र के झखरा बलुआ गांव में ससुराल आये दामाद ने कुल्हाड़ी से वार कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी. घटना मंगलवार मध्य रात्रि की है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आरोपित पति सुबोध को ढेकहासिरसिया से गिरफ्तार कर लिया है. घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को बरामद कर लिया गया है. मालती देवी झखरा बलुआ गांव निवासी राजदेव मांझी की पुत्री थी. जानकारी के अनुसार राजदेव मांझी ने अपनी पुत्री मालती की शादी केसरिया थाने के खेदरपुरा सुबोध मांझी से की थी. सुबोध मांझी रोजगार के सिलसिले में दूसरे राज्यों में बाहर रहकर काम करता था. पत्नी मालती अपने झखरा बलुआ स्थित मायका में रहती थी. चार-पांच रोज पूर्व सुबोध बाहर से अपने गांव आया था. मंगलवार को ससुराल पहुंचा. शाम में दोनों में किसी बात को लेकर हल्की नोकझोंक व कहासुनी हुई. इसके बाद मालती की मां ने दोनों को समझा बुझाकर मामले को शांत कर दिया. घर के अांगन में चटाई पर पति-पत्नी और मालती की दो बहनें सो गईं. इसी बीच सुबोध ने कुल्हाड़ी लेकर अचानक मालती के गले पर वार कर दिया. उसके बाद लगातार सीने पर भी वार किया. गला कट जाने के कारण मालती आवाज तक नहीं निकाल सकी. खून के छिंटे पड़ने के बाद बगल में सोई उसकी बहनों की नींद खुली. उसने शोर मचायी. तब तक घटना को अंजाम देकर सुबोध फरार हो गया. शोर सुन अगल-बगल के लोग पहुंचे. एंबुलेंस मंगा कर सदर अस्पताल मोतिहारी ले गये. हालांकि उसकी मौत पहले ही हो चुकी थी. उसको चार वर्ष की एक पुत्री है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है