Motihari: मजबूत संगठन की बदौलत दोहराएंगे सफलता : अजय जामवाल

भाजपा की विधानसभा स्तरीय संगठनात्मक बैठक शुक्रवार को स्थानीय होटल के सभागार में आयोजित की गयी.

By HIMANSHU KUMAR | August 29, 2025 6:48 PM

Motihari: चकिया. भाजपा की विधानसभा स्तरीय संगठनात्मक बैठक शुक्रवार को स्थानीय होटल के सभागार में आयोजित की गयी. बैठक में बतौर मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के संगठन महामंत्री अजय जमवाल सहित पिपरा विधायक श्याम बाबू यादव, प्रदेश महामंत्री शिवेश राम ,जिलाध्यक्ष पवन राज ,जिला प्रभारी वरुण सिंह उपस्थित थे. बैठक को संबोधित करते हुए अजय जामवाल ने कहा कि हम संगठन की मजबूती की बदौलत आगामी विधानसभा चुनाव में पिपरा विधानसभा में फिर से कमल खिलाएंगे. हमारा लक्ष्य पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले दस प्रतिशत अधिक वोट हासिल करना है. विधायक श्याम बाबू यादव ने कहा की उन्होंने अपने कार्यालय में विकास का लंबी लकीर खींचने का हमने काम किया है. हम फिर विकास के मुद्दे को लेकर जनता के बीच में जाएंगे और उनका आशीर्वाद प्राप्त करेंगे. प्रदेश महामंत्री शिवेश राम ने कहा कि बिहार की जनता सामंतवादी परिवारवादी ताकतों के झांसे में अब नहीं आने वाली है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को राहुल गांधी के मंच से जिस तरह गाली दिलवाने का काम किया गया है वह देश की सभी माताओं का अपमान है. देश की जनता इसे कभी माफ नहीं करेगी. कार्यक्रम का संचालन विधानसभा संयोजक रोहित सिंह ने किया. इस अवसर पर जिला महामंत्री संजय चौधरी,अजय उपाध्याय, माला सिंह, विजय कुमार गुप्ता उर्फ विजय श्री, नरेश शाह, शिव कुमार सिंह, अशोक कुशवाहा, कन्हाई गुप्ता, लल्लू कुशवाहा, संदीप सालवी, रत्नेश सिंह ,बूलू सिंह ,कन्हैया सिंह सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है