Motihari: अवैध प्रेम के त्रिकोण में हुई वार्ड सदस्य पुत्र उदय की हत्या
.थाना क्षेत्र के राजेपुर-नवादा हत्याकांड अवैध त्रिकोण शारीरिक संबंध की परिणति है.
Motihari: पकड़ीदयाल.थाना क्षेत्र के राजेपुर-नवादा हत्याकांड अवैध त्रिकोण शारीरिक संबंध की परिणति है.इसमें एक शादीसुदा महिला के प्रेमजाल में फंसे दो युवकों के बीच हुई तकरार वार्ड सदस्य पुत्र के हत्या का कारण बना.पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक महिला सहित तीन को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दी है.मृतक के पिता जग्गु महतो ने चार नामजद एवम आधा दर्ज़न अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कराई है.उक्त घटना के संबंध में इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अशोक साह ने बताया कि ललिता देवी औऱ कमलेश कुमार में पहले से अवैध शारीरिक संबंध था.कलांतर में ललिता की नजदीकियां उदय से बढ़ गयी.यह बात कमलेश कुमार को नागवार लगी.उसने साजिश के तहत छोटन तथा ललिता के बेटे सत्यम को अपने पाले में किया और मिलकर उदय की निर्मम हत्या कर दी.सभी ने मिलकर सत्यम के गमछा में बांधकर उदय के शव को पेड़ से लटका दिया और भाग गए.इधर पुलिस ने शव का अंत्यपरीक्षण कर परिजनों को सौप दिया.पुलिस ने कमलेश कुमार,छोटन कुमार तथा ललिता देवी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दी है.उक्त गिरफ्तारी के लिये हुई छापामारी में इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अशोक साह, अपर थानाध्यक्ष चंदन कुमार,पुअनि प्रवीण कुमार,पीएसआई हेमशंकर यादव सहित पुलिस बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
