Motihari: मतदाताओं को मिलेगी इवीएम-वीवी पैट की हैंड्स ऑन ट्रेनिंग

जिले के मतदाताओं को इवीएम-वीवी पैट की हैंड्स ऑन ट्रेनिंग दी जाएगी. इसके लिए जिले के सभी विधान सभा क्षेत्रों के लिए प्रचार वाहन भेज दिया गया.

By SATENDRA PRASAD SAT | August 18, 2025 10:09 PM

Motihari : मोतिहारी.जिले के मतदाताओं को इवीएम-वीवी पैट की हैंड्स ऑन ट्रेनिंग दी जाएगी. इसके लिए जिले के सभी विधान सभा क्षेत्रों के लिए प्रचार वाहन भेज दिया गया. सोमवार को नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव,डीडीसी डॉ प्रदीप कुमार व जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी सरफराज नवाज ने समाहरणालय परिसर से संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. नगर आयुक्त ने बताया कि लोकतांत्रिक व्यवस्था को और अधिक पारदर्शी,सशक्त एवं सहभागितापूर्ण बनाने की दिशा में लगातार प्रशासन काम कर रहा है और निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जागरूकता वाहन निकाला जा रहा है. कहा कि ईवीएम व वीवी पैट पूरी तरह से सुरक्षित व विश्वसनीय है. प्रत्येक विधान सभा क्षेत्रों में एक एक मोबाइल प्रचार वाहन जाएगा और मतदाताओं को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन और वोटर वेरीफाएबल पेपर ऑडिट ट्रेल के कार्यप्रणाली से परिचित कराया जाएगा. व्यावहारिक प्रशिक्षण भी दिया जाएगा. वाहन निर्धारित विधानसभावार रूट चार्ट के अनुरूप मतदाताओं तक पहुंचेंगे और उन्हें मतदान की प्रक्रिया के प्रति जागरूक करेंगे. इस अवसर पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ज्ञानेश्वर प्रकाश,जिला कृषि पदाधिकारी मनीष कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद थे.

प्रत्येक वाहन पर हैं मास्टर ट्रेनर

प्रत्येक वाहन पर मास्टर ट्रेनर प्रतिनियुक्त की गयी है जो मतदाताओं को मशीन की कार्यप्रणाली समझाएंगे और व्यावहारिक प्रशिक्षण देंगे. इसके साथ प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी संचालन की निगरानी करेंगे ताकि गतिविधियों में पारदर्शिता और सुचिता बनी रहे. इस दौरान पुलिस बल की उपस्थिति भी रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है