Motihari: जल-जमाव के निदान को ले ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

कोदरिया गांव में जल जमाव की समस्या से निदान को लेकर समाजशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष महताब आलम के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों ने बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया.

By HIMANSHU KUMAR | August 20, 2025 6:17 PM

Motihari: पताही. प्रखंड के कोदरिया गांव में जल जमाव की समस्या से निदान को लेकर समाजशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष महताब आलम के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों ने बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर लोग कोदरिया गांव में जल जमाव का स्थायी समाधान निकालने की मांग कर रहे थे. महताब आलम ने बताया कि कोदरिया गांव में नाली का निर्माण नही होने से जल जमाव से लोगो को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है . गांव के मुज़फ्फर इमाम के दरवाजे से कब्रिस्तान तक, अरुण यादव के घर से पिछला टोला मस्जिद तक पक्की सड़क पर जल जमाव लगा रहता है. इसको लेकर ग्रामीणों एवं हमताब आलम ने वरीय पदाधिकारी को भी पत्र दिया है. प्रदर्शन करने वालों में जाऊलाह, मुन्ना साह, अरुण यादव, गणेश लाल आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है