Motihari: एएलटीएफ टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला, इंस्पेक्टर सहित आधा दर्जन पुलिस कर्मी घायल
तुरकौलिया थाना क्षेत्र के झखिया भेका चौक के समीप शराब के छापेमारी करने पहुंची एएलटीएफ टीम पर शराब कारोबारी व ग्रामीणों ने हमला कर पत्थरबाजी की घटना को अंजाम दिया है.
Motihari: बंजरिया. तुरकौलिया थाना क्षेत्र के झखिया भेका चौक के समीप शराब के छापेमारी करने पहुंची एएलटीएफ टीम पर शराब कारोबारी व ग्रामीणों ने हमला कर पत्थरबाजी की घटना को अंजाम दिया है. घटना मंगलवार संध्या की है. घटना में एलटीएफ इंस्पेक्टर मनोज कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी व पदाधिकारी घायल बताएं गए हैं. वही एक स्कॉर्पियो का शीशा पत्थर लगने से टूट गया. मामले में पुलिस ने छापेमारी कर महिला सहित आधा दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है. घायलों की चिकित्सा विभिन्न अस्पतालों में की जा रही है. घटना का सूचना मिलते ही सदर वन एसडीपीओ दिलीप कुमार के नेतृत्व में तुरकौलिया, बंजरिया, सुगौली, नगर, मुफस्सिल सहित अन्य थाना व पुलिस केंद्र से भारी मात्रा में पुलिस बल पहुंची. जिसके बाद स्थिति को नियंत्रण किया जा सका. वही पुलिस ने करीब तीन घंटे तक छापेमारी कर घटना में शामिल महिला सहित आधा दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है. मिली जानकारी के अनुसार एएलटीएफ का टीम उक्त जगह पर शराब का छापेमारी करने पहुंची थी, इसी दौरान स्थानीय एक युवक पुलिस के कार्रवाई का वीडियो बनाने लगा, मना करने पर वह उग्र हो गया और ग्रामीणों को बुलाकर पुलिस टीम पर हमला और पत्थरबाजी कर पकड़े गए कारोबारी को छुड़ा लिया. वही पत्थरबाजी की घटना में इंस्पेक्टर सहित करीब आधा दर्जन पुलिस पदाधिकारी व जवान घायल होगा. जिनका इलाज शहर के निजी नर्सिंग होम में चल है. इस संबंध में सदर वन एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि शराब का छापेमारी की जा रही थी. इसी दौरान ग्रामीणों ने पत्थरबाजी की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस पदाधिकारी घायल हुए हैं. बताया कि अभी छापेमारी जारी है. घटना में शामिल आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
