Motihari: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का किया पुतला दहन

इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को अमेरिका द्वारा भारत पर 50 प्रतिशत आयात शुल्क लगाए के विरोध में जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की.

By HIMANSHU KUMAR | August 13, 2025 7:18 PM

Motihari: केसरिया. इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को अमेरिका द्वारा भारत पर 50 प्रतिशत आयात शुल्क लगाए के विरोध में जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की. सीपीआई अंचल मंत्री नेजाम खान के अध्यक्षता में इण्डिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने पीताम्बर चौक पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का पुतला दहन करते हुए जमकर प्रदर्शन किया. इस अवसर पर सीपीआई नेता राजेंद्र सिंह ने कहा कि अमेरिका ने भारत पर 50 प्रतिशत आयात शुल्क लगाकर अपनी तानाशाही का परिचय दिया है. इसके विरोध में सीपीआई ने ट्रंप सरकार का पुतला दहन किया है. मौके राजद किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष चन्द्रदेश्वर राय, लव कुमार यादव, सीपीआई के कुमार धनंजय,युवा राजद नेता राजन यादव, त्रिभुवन प्रसाद, गया प्रसाद, नरायन किशोर राय, कांग्रेस नेता प्रफुल्ल कुंवर, आम आदमी पार्टी के सुनिल कुमार सिंह,नवल सहनी,पूर्व मुखिया हरिशंकर पासवान, समेत कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है