Motihari : 1.8 किलोग्राम चरस के साथ दो तस्कर धराये

पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने दो तस्करों को 1.8 किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है.

By DIGVIJAY SINGH | October 3, 2025 9:46 PM

रक्सौल. पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने दो तस्करों को 1.8 किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है. इसमें से एक नेपाल का निवासी है और लाइनर की भूमिका निभा रहा था. एसडीपीओ मनीष आनंद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नेपाल से भारी मात्रा में चरस की खेप सीमा पार कर भारत लाई जा रही है. सूचना के आधार गिरफ्तार मुख्य तस्कर की पहचान पूर्वी चंपारण के नकरदेई थाना क्षेत्र के सिरिसिया माल गांव निवासी चौकट मियां के रूप में हुई है. बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग एक करोड़ रुपये आंकी गई है. पुलिस ने दोनों पर मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है