वांटेड 10-10 हजार के दो इनामी ने कोर्ट में किया सरेंडर

डुमरियाघाट थाना के वांटेड दो बदमाशों ने पुलिस दबिस के कारण शनिवार को न्यायालय में आत्म समर्पण कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | March 1, 2025 5:50 PM

मोतिहारी . डुमरियाघाट थाना के वांटेड दो बदमाशों ने पुलिस दबिस के कारण शनिवार को न्यायालय में आत्म समर्पण कर दिया. दोनों बदमाशों ने पर दस-दस हजार रुपये का इनाम घोषित था. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि हत्या के मामले में दोनों फरार थे. डुमरियाघाट थाने में दोनों पर हत्या का मामला था. फरार रहने के कारण बदमाशों पर इनाम घोषित किया गया था. न्यायालय में आत्म समर्पण करने वाले इनामी बदमाशों में डुमरियाघाट रामपुरवा का सलामुद्दीन व केसरिया कुशहर का लालू मियां शामिल है. दोनों को रिमांड पर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है